- Home
- Entertainment
- South Cinema
- लॉकडाउन के बीच 35 रुपए कमा कर दिन गुजारने को मजबूर है KGF का म्यूजिक डायरेक्टर, सुनाई दास्तां
लॉकडाउन के बीच 35 रुपए कमा कर दिन गुजारने को मजबूर है KGF का म्यूजिक डायरेक्टर, सुनाई दास्तां
मुंबई. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में सरकार ने लॉकडाउन कर दिया है। इसका सीधा असर नीचल तबके के लोगों और दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ा है। लोग शहरों को छोड़कर पैदल ही अपने घर वापस जा रहे हैं। ऐसे में घर में स्टार्स भी परेशान और बोर होकर अलग-अलग काम करके टाइम पास कर रहे हैं। ऐसे में साउथ फिल्म KGF के म्यूजिक डायरेक्टर रवि घर जाकर अपने परिवार के साथ लोहार का काम कर रहे हैं।
17

डायरेक्टर ने लॉकडाउन के बीच लोहार का काम करने वाली बात के बारे में फेसबुक पर एक वीडियो शेयर करके फैंस को दी। कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण रवि ने अपने उडुपि जिले के अपने गांव कुंडापुरा तालुक जाने का फैसला किया और अपने पिता का हाथ बंटाने का फैसला किया।
27
रवि ने एक फेसबुक पोस्ट शेयर करने के साथ ही वहां के मुश्किल हालातों के बारे में अपने बताया और कहा कि वो अपने पिता की मदद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर शेयर की गई वीडियो में देखा जा सकता है कि फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 1' के म्यूजिक डायरेक्टर रवि बसरुर भी अपने पिता का हाथ बंटाने पहुंच गए हैं और फिलहाल अपने गांव में लोहार का काम कर रहे हैं।
37
बता दें, रवि के पिता दिन के 35 रुपए कमाते हैं। उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'हम भगवान के हाथों की कठपुतलियां हैं और वो अक्सर हमें हमारे पुराना दौर याद दिला देता है।
47
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रवि हथौडे़ के सहारे खूबसूरत नक्काशियां तरासने में व्यस्त हैं। उन्होंने ये भी बताया कि मदद होने के बाद उनके पिता राहत की सांस ले रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है और फैंस रवि की काफी तारीफें कर रहे हैं।
57
हाथौड़ी से नक्काशी करते रवि।
67
कोरोना के बीच रवि कर रहे पिता की मदद।
77
फोटो सोर्स- फेसबुक।
Latest Videos