- Home
- Entertianment
- South Cinema
- घर में रहकर 3 बोतल अचार खा गई नागार्जुन की बहू, क्या वाकई सुनाने वाली है खुशखबरी, ये है सच्चाई
घर में रहकर 3 बोतल अचार खा गई नागार्जुन की बहू, क्या वाकई सुनाने वाली है खुशखबरी, ये है सच्चाई
- FB
- TW
- Linkdin
समांथा ने इस दौरान अपनी हेल्थी डाइट को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। दरअसल, उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने एक फैन के पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए इस बात का खुलासा किया। लेकिन समांथा का डाइट प्लान जानकर सिर चकरा गया। उन्होंने बताया कि वो इस दौरान अचार की 3 बोतल खत्म कर चुकी हैं।
उन्होंने कहा- मैं इंटरमिटेंट फास्टिंग रख रही हूं... क्योंकि मुझे ऐसा करना पड़ा रहा है। मैं हर दूसरे दिन बिरयानी खाती हूं। मुझे चटपटा खाना बहुत पसंद है। और मैं अब तक अचार की 3 बोतलें खत्म कर चुकी हूं। इसीलिए मुझे लगता है कि उपवास रखकर मुझे फिर से गुड गर्ल बना होगा। समांथा का जवाब सुनकर फैन्स उम्मीद लगा बैठे है कि जरूर वे खुशखबरी सुनाने वाली है।
हालांकि, हकीकत में ऐसा है नहीं। कुछ दिनों पहले फिल्म 'जानू' के प्रमोशन के दौरान समांथा ने फैमिली प्लानिंग को लेकर बात की थी। उन्होंने साफतौर पर इस बात की ओर इशारा किया था कि वो अभी 2-3 साल अपने करियर पर फोकस करना चाहती हैं। ऐसे में अभी उनका फैमिली प्लानिंग या मां बनने का कोई इरादा नहीं है।
28 अप्रैल, 1987 को चेन्नई में जन्मीं समांथा ने 2010 में आई फिल्म 'ये माया चेसावे' से करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनके हीरो रहे नागार्जुन की पहली पत्नी के बेटे नागा चैतन्य ही रियल लाइफ में भी उनके पति बने।
समांथा के दो बड़े भाई जोनाथन और डेविड हैं। उन्होंने होली एंजेल एंग्लो इंडियन स्कूल, चेन्नई से स्कूलिंग के बाद स्टेला मैरिस कॉलेज से कॉमर्स में ग्रैजुएशन किया। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भले ही उन्हें समांथा के नाम से जाना जाता है, लेकिन उनकी फैमिली और क्लोज फ्रेंड उन्हें निकनेम 'यशोदा' से ही बुलाते हैं।
समांथा ने 2012 में आई हिंदी फिल्म 'एक दीवाना था' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसमें उनके साथ प्रतीक बब्बर, और एमी जैक्सन थे। इसके बाद वे किसी बॉलीवुड में फिल्म नजर नहीं आई।
पति, ससुर, सास और देवर के साथ समांथा।