- Home
- Entertainment
- South Cinema
- 1 गंभीर बीमारी से जूझ चुकी है Nagarjuna की बहू, इस वजह से रिजेक्ट करनी पड़ी थी कई हिट फिल्में
1 गंभीर बीमारी से जूझ चुकी है Nagarjuna की बहू, इस वजह से रिजेक्ट करनी पड़ी थी कई हिट फिल्में
मुंबई. साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन की बहू यानी समांथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) 34 साल की हो गई हैं। 28 अप्रैल, 1987 को चेन्नई में जन्मीं समांथा ने 2010 में आई फिल्म 'ये माया चेसावे' से करियर की शुरुआत की थी। खास बात ये है कि इस फिल्म में उनके हीरो रहे नागार्जुन की पहली पत्नी के बेटे नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ही रियल लाइफ में उनके पति बने। समांथा ने 3 साल पहले 6 अक्टूबर, 2017 को नागा चैतन्य के साथ पहले हिंदू और फिर क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की। समांथा अपने फैशन और स्टाइल के लिए जानी जाती है। सोशल मीडिया पर एक्टिव समांथा अक्सर अपनी ग्लैमरस फोटोज फैन्स के साथ शेयर करती रहती है।

समांथा की फिट बॉडी और हेल्दी लुक देखकर किसी को यकीन नहीं होगा कि कभी वो डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारी से लड़ चुकी हैं। 2013 में जांच के बाद उन्हें पता चला कि वो डायबिटिक पेशेंट हैं। इसके चलते उन्हें मणि रत्नम सहित कई बड़े डायरेक्टर्स की हिट फिल्में छोड़ दी थी।
हालांकि, इलाज के बाद अब वो इस बीमारी से पूरी तरह उबर चुकी हैं। फिल्म सन ऑफ सत्यमूर्ति में समांथा ने डायबिटिक पेशेंट का किरदार भी प्ले किया है।
शुरुआती दौर में समांथा पैसों की तंगी के चलते काफी परेशान रहती थीं। यही वजह थी कि उन्होंने पहले छोटी-मोटी पार्ट टाइम जॉब शुरू की और इसके बाद मॉडलिंग करने लगीं।
एक बार पॉपुलर सिनेमेटोग्राफर और डायरेक्टर रवि वर्मन ने उन्हें देखा और फिल्म मास्कोविन कावेरी में ले लिया। समांथा की पहली साइन की गई फिल्म यही है लेकिन रिलीज पहले ये माया चेसावे हुई।
समांथा के पिता तेलुगु, जबकि मां मलयाली हैं। हालांकि बावजूद इसके वो खुद को तमिलियन मानती हैं। इसकी वजह यह है कि समांथा चेन्नई में ही पली-बढ़ी हैं। समांथा के दो बड़े भाई जोनाथन और डेविड हैं। उन्होंने होली एंजेल एंग्लो इंडियन स्कूल, चेन्नई से स्कूलिंग के बाद स्टेला मैरिस कॉलेज से कॉमर्स में ग्रैजुएशन किया।
2014 में आई फिल्म मनम में समांथा ने नागार्जुन की मां का रोल प्ले किया था। इस फिल्म में तीन पीढ़ियों की कहानी को दिखाया गया है।
साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भले ही उन्हें समांथा के नाम से जाना जाता है, लेकिन उनके फैमिली वाले और क्लोज फ्रेंड उन्हें निकनेम यशोदा से ही बुलाते हैं। यहां तक कि समांथा जब एक्टर सिद्धार्थ को डेट कर रही थीं तो वो भी उन्हें यशो कहकर ही बुलाते थे।
समांथा ने सितंबर, 2016 में नागा चैतन्य के साथ अपनी रिलेशनशिप कबूल की। वैसे, ये कपल पिछले 8 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहा था। एक इंटरव्यू में समांथा ने कहा था- फिल्म इंडस्ट्री में नागा उनके पहले दोस्त बने और तब से अब तक वो उनके सबसे बेस्ट फ्रेंड भी हैं।
समांथा ने 2012 में आई हिंदी फिल्म एक दीवाना था से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसमें उनके साथ प्रतीक बब्बर, एमी जैक्सन और मनु ऋषि ने काम किया। फिल्म के डायरेक्टर गौतम मेनन हैं।
समांथा काफी सोशल वर्क करती हैं। उन्होंने प्रत्यूषा सपोर्ट नाम से एक एनजीओ भी शुरू किया है, जो कुछ एरिया में हेल्थकेयर सपोर्ट प्रोवाइड कराता है। यह एनजीओ जरूरतमंद बच्चों और महिलाओं को मेडिकल ट्रीटमेंट मुहैया कराता है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।