- Home
- Entertianment
- South Cinema
- शाहरुख़ खान की हीरोइन बनने 8 करोड़ रु. ले रहीं नयनतारा, जानिए 11 साउथ इंडियन एक्ट्रेस की फीस
शाहरुख़ खान की हीरोइन बनने 8 करोड़ रु. ले रहीं नयनतारा, जानिए 11 साउथ इंडियन एक्ट्रेस की फीस
- FB
- TW
- Linkdin
'गीता गोविंदम' और 'पुष्पा' जैसी साउथ इंडियन फिल्मों में नज़र आ चुकीं रश्मिका मंदाना एक फिल्म के लिए 2-2.5 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। वे सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत 'मिशन मजनू' से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। इसके अलावा उन्हें अमिताभ बच्चन स्टारर 'गुडबाय' में भी नज़र आएंगी।
सामंथा रुत प्रभु तमिल और तेलुगु फिल्मों की एक्ट्रेस हैं और उन्होंने 'ईगा' जैसी फिल्मों में काम किया है। हिंदी में उन्हें वेब सीरीज 'फैमिली मैन 2' में देखा जा चुका है। वे एक फिल्म के लिए 3-8 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं।
'बाहुबली' फ्रेंचाइजी की देवसेना यानी अनुष्का शेट्टी ने अभी तक हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की किसी भी मूवी में काम नहीं किया है। वे साउथ इंडियन फिल्मों ही एक्टिव हैं और एक फिल्म के लिए लगभग 6 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं।
तापसी पन्नू साउथ इंडियन सिनेमा से बॉलीवुड में आई हैं और 'चश्मे बद्दूर', 'पिंक' और बदला' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उनकी अगली फिल्म 'शाबाश मिथू' है। बताया जाता है कि एक फिल्म के लिए उनकी फीस तकरीबन 3-5 करोड़ रुपए होती है।
'रंगस्थलम' और 'राधे श्याम' जैसी साउथ इंडियन फिल्मों में नज़र आईं पूजा हेगड़े एक फिल्म के लिए 2-4 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। उन्होंने बॉलीवुड में 'मोहनजो-दारो' से कदम रखा था। उनकी अगली हिंदी फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' है।
काजल अग्रवाल ने 'मगाधीरा' जैसी साउथ इंडियन फिल्मों में काम किया है। हिंदी में भी वे 'सिंघम' और 'स्पेशल 26' जैसी मूवीज कर चुकी हैं। उनकी फीस 1.5-4 करोड़ रुपए बताई जाती है।
रकुल प्रीत सिंह की फीस 1.5- 3 करोड़ रुपए प्रति फिल्म होती है। उन्होंने साउथ इंडियन सिनेमा में 'गिल्ली', 'पुथागम' और 'स्पाइडर' जैसी फिल्मों में काम किया है। हिंदी में वे 'दे दे प्यार दे' और 'रनवे 34' जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं। बॉलीवुड में आगे उन्हें 'डॉक्टर जी' और 'थैंक गॉड' जैसी फिल्मों में देखा जाएगा।
'बाहुबली' फेम तमन्ना भाटिया साउथ की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। 'चांद सा रोशन चेहरा' से वे हिंदी फिल्मों में कदम रख चुकी हैं। हालांकि, सफल नहीं रहीं। लेकिन साउथ इंडियन सिनेमा में वे सक्सेसफुल भी हैं और हर फिल्म के लिए 1.5-3 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं।
'मिस इंडिया' जैसी साउथ इंडियन फिल्मों में नज़र आईं कीर्ति सुरेश एक फिल्म के लिए लगभग 1-3 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। उन्होंने अब तक हिंदी फिल्मों में डेब्यू नहीं किया है।
'बाहुबली' की शिवगामी के रूप में 'मेरा वचन ही है शासन' जैसे डायलॉग से पॉपुलर हुईं राम्या कृष्णन साउथ इंडियन सिनेमा की सबसे पॉपुलर और महंगी एक्ट्रेसेस में से एक हैं। ऊनकी फीस 1-2.5 करोड़ रुपए बताई जाती है।
कमल हासन की बेटी श्रुति हासन साउथ इंडियन सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने 'ओह माय फ्रेंड', 'रेस गुर्रम', 'पुली' और 'सिंघम 3' जैसी साउथ इंडियन फिल्मों के अलावा 'गब्बर इज बैक', 'वेलकम बैक' और 'बहन होगी तेरी' जैसी हिंदी मूवीज में भी काम किया है। उनकी फीस 1- 2.5 करोड़ रुपए तक प्रति फिल्म होती है।
और पढ़ें...
शादी में Sex नहीं है तो आपका पार्टनर दे रहा धोखा, संजय दत्त की बेटी ने कमेंट पढ़ दिया ये जवाब
सलमान खान के बाद अब स्वरा भास्कर को मिली जान से मारने की धमकी, लेटर में लिखा- जनाजे उठेंगे
शाहरुख़ खान की 'जवान' के मेकर्स रिलीज से पहले ही मालामाल, इतने करोड़ में बिके फिल्म के OTT राइट्स
31 साल की एक्ट्रेस का दर्द, बोली- वह हनुमान चालीसा बजा रहा था और मुझे काम के बदले सोने को कह रहा था