- Home
- Entertainment
- South Cinema
- मशहूर कॉमेडियन अली बाशा की मां का इंतकाल, अंतिम संस्कार में पहुंचे साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी
मशहूर कॉमेडियन अली बाशा की मां का इंतकाल, अंतिम संस्कार में पहुंचे साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी
मुंबई/हैदराबाद। साउथ फिल्मों के मशहूर कॉमेडियन अली बाशा की मां जेबेदा का इंतकाल बीते गुरुवार 19 दिसंबर को राजमुंदरी में हुआ। उनके अंतिम संस्कार की कुछ फोटोज अब सामने आई हैं। 77 साल की जेबेदा लंबे समय से बीमार चल रही थीं। जेबेदा के पति मोहम्मद बाशा पेशे से टेलर का काम करते थे। जेबेदा के अंतिम संस्कार में साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी पहुंचे। बता दें कि अली बाशा रांची में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तभी उन्हें मां के इंतकाल की खबर मिली।
15

अली बाशा को हैलो ब्रदर, यमलीला, शुभलग्नम, घटोत्कचडू, अम्मा नन्ना ओ तमिला अम्माई, पोकिरी और गब्बर सिंह जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
25
अली बाशा ने 1994 में जुबैदा सुल्ताना बेगम से निकाह किया। उनकी दो बेटियां और एक बेटा है।
35
बेटियों के नाम फातिमा रमीजुन और जुवेरिया मीठी, जबकि बेटे का नाम मोहम्मद अब्दुल सुभान है।
45
बता दें कि अली एक्टिंग के साथ ही बेहतरीन टीवी प्रेजेंटर भी हैं। उन्हें पॉपुलर टॉक शो अली थो सरादगा को होस्ट किया है।
55
अली बाशा ने सलमान की फिल्म 'दबंग 3' में भी काम किया है। इसमें उन्होंने कांस्टेबल राजू का किरदार निभाया है।
Latest Videos