- Home
- Entertainment
- South Cinema
- कोई 100 करोड़ तो कोई चार्ज करता है 60 करोड़, जानिए प्रभास से अल्लू अर्जुन तक 8 तेलुगु एक्टर्स की फीस
कोई 100 करोड़ तो कोई चार्ज करता है 60 करोड़, जानिए प्रभास से अल्लू अर्जुन तक 8 तेलुगु एक्टर्स की फीस
एंटरटेनमेंट डेस्क.साउथ इंडियन फिल्मों खासकर तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की मूवीज का आज पूरी दुनिया में बोलबाला है। फिर चाहे एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनी प्रभास स्टारर 'बाहुबली', जूनियर एनटीआर, राम चरण स्टारर 'RRR' हो या फिर सुकुमार के निर्देशन वाली अल्लू अर्जुन अभिनीत 'पुष्पा : द राइज'। खास बात यह है कि कभी एक फिल्म के लिए 15-15 करोड़ रुपए चार्ज करने वाले साउथ इंडियन एक्टर्स की फीस आज की तारीख में 100 करोड़ और 150 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है। नीचे की स्लाइड्स में जानिए 8 पॉपुलर साउथ इंडियन (तेलुगु) एक्टर्स की फीस के बारे में...

रिपोर्ट्स की मानें तो 'बाहुबली' और 'साहो' जैसी फिल्मों के अभिनेता प्रभास एक फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं। दावा यहां तक किया जा रहा है कि अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' के लिए वे 150 करोड़ रुपए फीस के तौर पर ले रहे हैं।
'RRR' फेम राम चरण की फीस प्रति फिल्म 45 करोड़ रुपए बताई जाती है। वे पिता चिरंजीवी के साथ 'आचार्य' में नज़र आ चुके हैं और उनकी अगली फिल्म 'RC15' है।
'पुष्पा : द राइज' से दुनियाभर के दर्शकों का दिल जीत चुके अल्लू अर्जुन ने इस फिल्म के दूसरे पार्ट यानी 'पुष्पा 2 : द रूल' के लिए 60 करोड़ रुपए से ज्यादा फीस के तौर पर लिए हैं। फिल्म फिलहाल प्री-प्रोडक्शन स्टेज में हैं और अगस्त तक इसका प्रोडक्शन शुरू होगा।
'RRR' के लिए जूनियर एनटीआर को तकरीबन 45 करोड़ रुपए मिले थे। जूनियर एनटीआर ने हाल ही में अपने दो प्रोजेक्ट्स का एलान किया है। इनमें से एक अनाम प्रोजेक्ट कोराताला शिवा के साथ है, जबकि दूसरे में वे 'KGF' फेम निर्देशक प्रशांत नील के साथ काम करेंगे।
ऐसा दावा किया जा रहा है कि कुछ समय पहले 'बॉलीवुड मुझे अफॉर्ड नहीं कर पाएगा' बयान देकर विवादों में रहे महेश बाबू ने पिछली फिल्म 'सरकारु वारी पाटा' के लिए 55 करोड़ रुपए चार्ज किए थे। वे बतौर प्रोड्यूसर भी इस फिल्म से जुड़े थे। उन्होंने हाल ही में रिलीज हुई अदिवी शेष स्टारर 'मेजर' को भी प्रोड्यूस किया है।
चिरंजीवी की पिछली फिल्म 'आचार्य' थी। हालांकि, इसका निर्माण उनके बेटे राम चरण ने ही किया था। इसलिए फीस के बारे में ज्यादा जानकारी तो उपलब्बध नहीं है। लेकिन कयास लगाए जाते हैं कि वे एक फिल्म के लिए करीब 50 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं, जो फिल्म की मार्केट वैल्यू पर भी निर्भर करता है।
अयान मुखर्जी की हिंदी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे नागार्जुन अक्किनेनी एक फिल्म के लिए करीब 7 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। वे फिल्म 'द घोस्ट' का निर्माण कर रहे हैं, जो इसी साल अगस्त में रिलीज होगी।
पवन कल्याण के बारे में कहा जाता है कि वे एक फिल्म के लिए लगभग 50 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। कथिततौर पर उन्होंने पिछली फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' के लिए 60 करोड़ रुपए लिए थे।
और पढ़ें...
World Music Day: सिर चढ़कर बोलती थी 90 के दशक के इन 10 सिंगर्स की आवाज़, अब लाइमलाइट से हैं कोसों दूर
किस्साः जब इस संगीतकार बाप ने चुराई थी 9 साल के बेटे की बनाई धुन, गुस्सा हुआ तो ऐसे की थी बोलती बंद
World Music Day 2022: एक्टिंग के साथ ये हुनर भी है इन 8 स्टार्स के पास, एक तो कर चुका है गजब का काम
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।