- Home
- Entertianment
- South Cinema
- अपनी नई नवेली दुल्हन को टकटकी लगाए देखते रहे भल्लालदेव फिर हाथों में हाथ ले पहनाई अंगूठी, PHOTOS
अपनी नई नवेली दुल्हन को टकटकी लगाए देखते रहे भल्लालदेव फिर हाथों में हाथ ले पहनाई अंगूठी, PHOTOS
- FB
- TW
- Linkdin
राम चरण ने इंस्टाग्राम पर राणा को बधाई देते हुए लिखा था, "फाइनली मेरे हल्क ने शादी कर ली। राणा दग्गुबती और मिहिका बजाज का शादीशुदा जीवन हमेशा खुशहाल रहे।"
शादी के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए वेन्यू पर सैनिटाइजर स्टैंड और डिस-इन्फेक्टेंट टनल्स लगाए गए थे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया गया था।
शादी की रस्मों के दौरान भी राणा और मिहिका एक दूसरे में खोए नजर आए।
शादी के लिए राणा दग्गुबती ने व्हाइट धोती कुर्ता पहना था। वहीं, मिहिका बजाज अनामिका खन्ना द्वारा डिजाइन किए गए लहंगे में नजर आईं। लहंगे के साथ उन्होंने लेयर्ड ज्वैलरी पहनी थी।
डिजाइनर अनामिका ने बताया कि मिहिका का लहंगा करीब 10 हजार कारीगरों ने घंटों मेहनत कर तैयार किया था। ग्रीम और पिंक कलर के इस लहंगा पर जरदोजी के साथ चिकनकारी और गोल्ड मेंटल वर्क किया गया है। दुपट्टे में भी भारी गोल्ड का काम किया है।
बताया जा रहा है कि शादी में 30 से कम लोग शामिल हुए थे और सभी का यहां पहुंचने से पहले कोविड-19 टेस्ट कराया गया था।
शादी की सभी रस्मों को निभाने के बाद राणा और मिहिका ने पूरे परिवार और दोस्तों के साथ जमकर पोज दिए।
बता दें कि मिहिका हैदराबाद की रहने वाली हैं जबकि राणा चेन्नई में जन्मे हैं। मिहिका ने इंटीरियर डिजाइन में डिप्लोमा किया है। वे इवेंट प्लानर हैं और मुंबई में ड्यू ड्रॉप डिजाइन स्टूडियो की मालकिन भी हैं। इतना ही नहीं मिहिका ने लंदन की चेल्सा यूनिवर्सिटी से आर्ट और डिजाइन में एमए किया है।
राणा साउथ इंडस्ट्री के साथ ही बॉलीवुड में भी सक्रिय हैं। राणा 2011 में 'दम मारो दम' फिल्म में नजर आए थे। इसके अलावा उन्होंने 'हाउसफउल 4', 'द गाजी अटैक', 'बेबी' और 'ये जवानी है दीवानी' जैसी फिल्मों में भी काम किया है। फिल्म बाहुबली में उन्हें भल्लालदेव के रोल से काफी पहचान मिली।