- Home
- Entertianment
- South Cinema
- क्या वाकई में मुश्किल होगा बाहुबली के भल्लालदेव की शादी में शामिल होना, सामने आ रही ये बड़ी वजह
क्या वाकई में मुश्किल होगा बाहुबली के भल्लालदेव की शादी में शामिल होना, सामने आ रही ये बड़ी वजह
- FB
- TW
- Linkdin
राणा और मिहिका की शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। शादी की तैयारियों की कुछ झलकियां कई बार मिहीका इंस्टाग्राम पर शेयर कर चुकी है।
राणा दग्गुबाती के फैंस को उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार है। राणा की शादी की तैयारियों को लेकर कुछ नई जानकारियां सामने आई है।
कहा जा रहा है कि कपल की शादी को लेकर परिवार ने अहम तैयारियां की है। कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच भी परिवार इस शादी को सादे समारोह की तरह नहीं बल्कि शाही अंदाज में करने की प्लानिंग में है।
रिपोर्ट्स की मानें तो शादी के लिए वेन्यू को बहुत बड़े स्तर पर बनाने की तैयारी चल रही है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि शादी में मेहमानों की भीड़ लगने वाली है। शादी में महज 30 लोगों को बुलावा भेजा गया है।
मेहमानों की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। ताकि किसी तरह की कोताही न हो पाए। खबरों के मुताबिक शादी में आने वाले मेहमानों को पहले ही क्वारंटीन कर दिया गया है।
इतना ही नहीं, शादी में मेहमान बनने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए बायो सिक्योरिटी के इंतजाम किए गए हैं।
एक रिपोर्ट की मानें तो राणा के पिता सुरेश बाबू ने कहा है- हर कोई जो शादी का मेहमान बनने वाला है उसका कोविड-10 का टेस्ट करवाया जाएगा। हम वेन्यू पर सेनिटाइजर्स मुहैया कराने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखेंगे।
बता दें कि मिहिका हैदराबाद की रहने वाली हैं जबकि राणा चेन्नई में जन्मे हैं। मिहिका ने इंटीरियर डिजाइन में डिप्लोमा किया है। वे इवेंट प्लानर हैं और मुंबई में ड्यू ड्रॉप डिजाइन स्टूडियो की मालकिन भी हैं। इतना ही नहीं मिहिका ने लंदन की चेल्सा यूनिवर्सिटी से आर्ट और डिजाइन में एमए किया है। वहीं, राणा साउथ इंडस्ट्री के साथ ही बॉलीवुड में भी सक्रिय हैं। राणा 2011 में 'दम मारो दम' फिल्म में नजर आए थे। इसके अलावा उन्होंने 'हाउसफउल 4', 'द गाजी अटैक', 'बेबी' और 'ये जवानी है दीवानी' जैसी फिल्मों में भी काम किया है। फिल्म बाहुबली में उन्हें भल्लालदेव के रोल से काफी पहचान मिली।