- Home
- Entertianment
- South Cinema
- भल्लालदेव के नाम की मेहंदी लगाते ही खिलखिला उठा होने वाली दुल्हन का चेहरा, यहां लेंगे सात फेरे
भल्लालदेव के नाम की मेहंदी लगाते ही खिलखिला उठा होने वाली दुल्हन का चेहरा, यहां लेंगे सात फेरे
मुंबई/हैदराबाद. फिल्म 'बाहुबली' के भल्लालदेव यानी राणा दग्गुबाती की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। शुक्रवार को राणा और उनकी मंगेतर मिहिका बजाज की मेहंदी की रस्म हुई। इस दौरान मिहिका बेहद खुश नजर आई। उन्होंने इस मौके पर पिंक कलर का लहंगा, मांग टीका, हैवी ईयरिंग्स कैरी किए थे। हाथों में मेहंदी लगाए मिहिका बेहद खूबसूरत दिखीं। बता दें कि दोनों 8 अगस्त यानी आज शनिवार को हैदराबाद में शादी के बंधन में बंधेंगे।
| Published : Aug 08 2020, 11:58 AM IST / Updated: Aug 09 2020, 10:04 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि राणा ने अपनी शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए कुछ नियम कायदे बनाए हैं। वैसे, आपको बता दें कि राणा सिम्पल की शाही शादी करने के मूड में है।
राणा और मिहिका की शादी की रस्मों से जुड़ी कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उन्होंने खुद भी अपने इंस्टाग्राम पर कई फोटोज शेयर की है।
कहा जा रहा है कि कपल की शादी को लेकर परिवार ने अहम तैयारियां की है। कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच भी परिवार इस शादी को सादे समारोह की तरह नहीं बल्कि शाही अंदाज में करने की प्लानिंग में है।
रिपोर्ट्स की मानें तो शादी के लिए वेन्यू को बहुत बड़े स्तर पर बनाने की तैयारी चल रही है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि शादी में मेहमानों की भीड़ लगने वाली है। शादी में महज 30 लोगों को बुलावा भेजा गया है।
मेहमानों की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। ताकि किसी तरह की कोताही न हो पाए। खबरों के मुताबिक शादी में आने वाले मेहमानों को पहले ही क्वारंटीन कर दिया गया है।
मिहिका की शादी की ज्वैलरी डिजाइन करने वाले डिजाइनर बंटी बजाज अपने इंस्टाग्राम पर भी मिहिका की कई खूबसूरत फोटोज शेयर की है।
बता दें कि शादी की सभी रस्में हैदराबाद के रामानायडू स्टूडियो में होंगी। हल्दी सेरेमनी में नागार्जुन की बहू समांथा अक्किनेनी और एक्टर वेकेंटेश भी पहुंचीं।
राणा इस दौरान मास्क लगाए मस्ती के मूड में नजर आए। वहीं, मिहिका ने भी पोज दिए।
नागार्जुन की बहू समांथा के साथ राणा की खास बॉन्डिंग देखी गई।
राणा के साथ मस्ता-मजाक करती समांथा अक्किनेनी।