कांतारा की अब इस उपलब्धि पर खुश हुए ऋषभ शेट्टी, देखिए वजह
- FB
- TW
- Linkdin
ऋषभ शेट्टी ने हाल ही में ट्विटर पर अपनी खुशी का इजहार किया है। उन्होंने अपने अवार्ड के साथ तस्वीरें पोस्ट कीं हैं। उन्होंने रेड हार्ट वाले इमोजी को जोड़ते हुए कहा, "#कांतारा के लिए @IMDb से इसे प्राप्त करने की खुशी से अभिभूत हूं।"
कई फैंस ने उनके ट्वीट के जवाब में ऋषभ शेट्टी और उनके कांतारा मूवी की जमकर तारीफ की है। फैंस में से एक ने लिखा, "पहले इसने दर्शकों का दिल जीता और अब यह पुरस्कार, पुरस्कार और प्रशंसा जीतने का समय है।" इस दुनिया में लाया गया। आगे और भी अनूठी फिल्मों का इंतजार है।"
कांटारा को 30 सितंबर को कन्नड़ में और 14 अक्टूबर और हिंदी में रिलीज़ किया गया था। ऋषभ शेट्टी ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई, वहीं उन्होंने ही इसे लिखा और निर्देशित किया है ।
कंतारा को कथित तौर पर 16 करोड़ रुपये के बजट पर बनाया गया था, लेकिन सभी भाषाओं में बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है ।
फिल्म का प्रोडक्शन होम्बले फिल्म्स के के विजय किरागंदूर और चालुवे गौड़ा ने किया है। इसमें सप्तमी गौड़ा और किशोर कुमार जी ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं ।
हाल ही में एक इंटरव्यु में, शेट्टी ने कहा कि कांतारा उनके लिए एक बड़े बजट की फिल्म थी। उन्होंने कहा, "मेरी आखिरी फिल्म कांतारा के बजट का केवल 10 प्रतिशत थी। इसकी तुलना में, कांतारा मेरे लिए एक बड़े बजट की फिल्म है।"
ये भी पढ़ें-
'शाहरुख़ खान माफ़ी मांगने की बजाय अकड़ दिखा रहे', 'बेशरम रंग' पर भड़का विश्व हिंदू परिषद
बेडरूम में मोनालिसा की इस अदा पर फिदा हो गए पवन सिंह, देखें हॉट एंड बोल्ड डांस के 6 पिक्स
FLOP अक्षय-सलमान से भी कम है 1900 Cr की Avatar 2 की स्टारकास्ट की फीस, इन्हें मिली सबसे ज्यादा रकम