- Home
- Entertianment
- South Cinema
- सिल्क स्मिता कहलाती थीं डर्टी पिक्चर की क्वीन, एक्ट्रेस का टचअप करते-करते बन गई खुद हीरोइन
सिल्क स्मिता कहलाती थीं डर्टी पिक्चर की क्वीन, एक्ट्रेस का टचअप करते-करते बन गई खुद हीरोइन
- FB
- TW
- Linkdin
सिल्क स्मिता (Silk Smitha) का जन्म आज ही के दिन यानि 2 दिसंबर, 1960 को आंध्र प्रदेश के एल्लुरू जिले में हुआ था। सिल्क के घर पर दो वक्त का खाना भी नहीं होता था ।
घरवालों ने सिल्क के होश संभालते ही शादी कर दी थी । हालांकि वे इस शादी के लिए तैयार नहीं थी । उनके पति सहित ससुरालवाले भी जमकर मारपीट करते थे। वहीं सिल्क ने इसके बाद बड़ा कदम उठाया था।
सिल्क स्मिता अपना ससुराल छोड़कर चेन्नई आ गईं थीं, यहां उन्होंने एक आंटी के साथ पेइंग गेस्ट के रुप में रहने लगीं, वहीं यहां से उनका असली स्ट्रगल शुरु हुआ ।
सिल्क ने मेकअप असिस्टेंट के तौर पर काम शुरू कर दिया था। इस दौरान वे फिल्म प्रोडक्शन का हिस्सा बन गईं, वे हीरोइन के चेहरे पर टचअप करती थीं । इस दौरान उनके मन में एक्ट्रेस बनने की इच्छा जवान हुई।
सिल्क ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने कनेक्शन के जरिए प्रोड्यूसर्स के साथ उठना-बैठना शुरु कर दिया । साल 1979 में मलयालम फिल्म 'इनाये थेडी' में उन्हें मौका मिल गया । पर्दे पर आते ही सिल्क ने तहलका मचा दिया।
सिल्क का फिल्मी करियर बहुत ज्यादा लंबा तो नहीं रहा, लेकिन उन्होंने 10 साल में ही तकरीबन 500 फिल्मों में काम किया, वे ज्यादातर फिल्मों में आइटम डांस ही किया करती थीं।
सिल्क ने 'वांडीचक्रम' में अहम किरदार अदा किया था। इस मूवी ने बंपर सक्सेस हासिल की थी। इसमें उनका नाम स्मिता था, इस कामयाबी से उत्साहित एक्ट्रेस ने अपने नाम के साथ हमेशा के लिए स्मिता जोड़ लिया,
1980 में रिलीज़ 'वांडीचक्रम' फिल्म के बाद उन्हें सिल्क स्मिता के नाम से नई पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने इस नाम से ही अपनी पहचान बनाई।
सिल्क स्मिता ने साउथ के तमाम बड़े स्टार के साथ काम किया है। उन्होंने रजनीकांत, कमल हासन के अलावा चिरंजीवी के साथ भी आइटम नंबर किए हैं।
सिल्क स्मिता की लाइफ पर बेस्ड फिल्म भी आ चुकी है। साल 2011 में बॉलीवुड में 'द डर्टी पिक्चर' फिल्म रिलीज़ हुई थी । इसमें एक्ट्रेस विद्या बालन ने सिल्क का कैरेक्टर प्ले किया था।
ये भी पढ़ें-
250 Cr की पठान का नया पोस्टर शेयर कर शाहरुख खान ने पूछा एक सवाल तो लोगों ने दिए मजेदार जवाब
मंगेतर के साथ 7 फेरे लेने मुंबई से रवाना हुई दुल्हनिया हंसिका मोटवानी, जानें Wedding Detail
आम्रपाली दुबे ने निरहुआ के सामने तोड़ी हर शर्म और हया, बोल्ड रोमांटिक डांस मूव्स ने दर्शकों बनाया
एक ही साल में हुआ इन 10 स्टार्स का डेब्यू, कोई HIT का सरताज तो किसी ने लगाई डिजास्टर की झड़ी