- Home
- Entertainment
- South Cinema
- अपनी सास के बेहद क्लोज है अजय देवगन की एक्ट्रेस, अपने आप में सबूत हैं सास-बहू की ये तस्वीरें
अपनी सास के बेहद क्लोज है अजय देवगन की एक्ट्रेस, अपने आप में सबूत हैं सास-बहू की ये तस्वीरें
मुंबई। फिल्म 'सिंघम' (Singham) में अजय देवगन (Ajay Devgn) की एक्ट्रेस रहीं काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) ने 30 अक्टूबर को बिजनेसमैन गौतम किचलू से शादी की है। काजल की शादी को करीब डेढ़ महीने हो चुके हैं। शादी के बाद काजल हनीमून के लिए मालदीव गई थीं, जहां से उन्होंने कई तस्वीरें शेयर की थीं। हाल ही में काजल ने अपनी सासू मां धीरा किचलू के बर्थडे के मौके पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें सास के साथ उनकी क्लोज बॉन्डिंग साफ देखने को मिल रही है।

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए काजल ने अपनी सासू मां के लिए एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है। इसमें उन्होंने अपनी सासू मां को विश करते हुए कहा- हैप्पी बर्थडे मॉम। बता दें कि 13 दिसंबर को काजल की सासू मां धीरा किचलू का जन्मदिन है। इसी खास मौके पर काजल ने सोशल मीडिया पर अपने साथ उनकी फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में काजल और उनकी सासू मां धीरा किचलू की प्यार साफतौर पर देखा जा सकता है।
काजल ने जो फोटोज शेयर की हैं, उनमें एक ब्लैक एंड व्हाइट है। इस फोटो में काजल अपनी सासू मां का हाथ चूमते हुए नजर आ रही हैं। सास के साथ क्लोज बॉन्डिंग वाली इस फोटो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
एक अन्य फोटो में काजल अपनी सासू मां के साथ गले से लिपटी हुई दिख रही हैं और उनकी सास उन्हें दोनों हाथों से प्यार जता रही हैं।
काजल ने आखिरी फोटो फैमिली की शेयर की है। इस तस्वीर में काजल अपने पति गौतम किचलू और सास-ससुर के साथ दिख रही हैं। इस फोटो में काजल को दुल्हन के जोड़े में देखा जा सकता है।
बता दें उनकी इन तस्वीरों पर काजल की बहन निशा अग्रवाल ने भी कमेंट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा- हैप्पी बर्थडे धीरा आंटी। काजल अग्रवाल अपने पति गौतम संग मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रही हैं।
काजल ने हाल ही में वोग मैगजीन को दिए इंटरव्यू में बताया कि आखिर क्यों उन्हें कोरोना महामारी के दौर में ही शादी करनी पड़ी। काजल ने कहा- लॉकडाउन की वजह से हमारे बीच दूरियां बढ़ रही थीं और जब हम दोनों कई हफ्तों तक एक-दूसरे से मिल नहीं पा रहे थे। ऐसे में हमें महसूस हुआ कि अब फौरन शादी कर लेना चाहिए।
काजल के मुताबिक, गौतम और मैंने 3 साल तक एक-दूसरे को डेट किया। हम दोस्त के तौर पर हर कदम में एक-दूसरे के साथ रहे हैं, जो एक-दूसरे की जिंदगी के लिए काफी मायने रखता है। बता दें कि शादी के ऐलान के बाद दशहरे की पूजा के वक्त पहली बार काजल अग्रवाल ने गौतम किचलू को लोगों से रूबरू करवाया था।
काजल के मुताबिक, जब रोमांस की बात आती है तो गौतम शरमा जाते हैं और चुप्पी साध लेते हैं। वे फिल्मी नहीं हैं लेकिन हमारे बीच काफी दिली, इमोशनल बातचीत हुई थी। गौतम अपनी फीलिंग्स को लेकर बहुत ही ऑथेंटिक थे और जिस तरह से उन्होंने बताया कि वे मेरे साथ कैसा फ्यूचर चाहते हैं तो मैं भी उनके साथ जिंदगी बिताने के लिए झट से तैयार हो गई।
बता दें कि एक्ट्रेस लक्ष्मी मंचू के चैट शो 'फीट अप विद द स्टार्स तेलुगु' पर काजल ने कहा था कि वह 2020 में शादी करने की प्लानिंग कर रही हैं। काजल ने अपने होने वाले पति के बारे में बात करते हुए कहा था कि, वो शख्स देखभाल करने वाला और स्प्रिचुअल होना चाहिए।
मालूम हो कि काजल की छोटी बहन निशा अग्रवाल भी एक्ट्रेस हैं। निशा की शादी 2013 में हो गई थी। उन्होंने मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन से शादी की थी और अब उनका एक बेटा है। (फोटो में पापा के साथ काजल और उनकी बहन निशा अग्रवाल)
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।