- Home
- Entertianment
- South Cinema
- ज्वाला गुट्टा की हल्दी-मेहंदी सेरेमनी, 36 साल के इस एक्टर की दूसरी पत्नी बनेंगी खूबसूरत बैडमिंटन प्लेयर
ज्वाला गुट्टा की हल्दी-मेहंदी सेरेमनी, 36 साल के इस एक्टर की दूसरी पत्नी बनेंगी खूबसूरत बैडमिंटन प्लेयर
- FB
- TW
- Linkdin
मेहंदी सेरेमनी में विष्णु विशाल और ज्वाला गुट्टा के परिवारवाले और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। दोनों ही इस मौके पर खूबसूरत लग रहे हैं। ज्वाला ने पीले रंग का लहंगा पहना था। उन्होंने हैवी ज्वेलरी कैरी की थी। वहीं, विष्णु कुर्ता पायजामा में नजर आए। इसके साथ उन्होंने पोल्का डॉट्स वाली जैकेट पहनी थी।
आपको बता दें कि दोनों एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी के बंधन में बंधेंगे। इस शादी में दोनों परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त ही मौजूद रहेंगे।
ज्वाला हमेशा ही विष्णु विशाल के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर ओपन रही है। कपल सोशल मीडिया पर अपने फोटो शेयर करता रहता है। एक बार ज्वाला से जब शादी के बार में पूछा गया था तो उन्होंने इंटरव्यू में कहा था कि मैं जीवन के लिए कम्पेनियनशिप में विश्वास करती हूं।
एक्टर विष्णु विशाल का असली नाम विशाल कुडावला है। 17 जुलाई, 1984 को तमिलनाडु के वेल्लोर में जन्में 36 साल के विष्णु विशाल एक्टर के साथ ही प्रोड्यूसर भी हैं। विशाल अब तक कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं।
विष्णु विशाल ने 2 दिसंबर, 2010 को चेन्नई में रजनी नटराज के साथ पहली शादी की थी। रजनी एक्टर के. नटराज की बेटी हैं। दोनों कॉलेज में मिले थे और 4 साल तक डेटिंग के बाद शादी कर ली थी।
2017 में रजनी ने एक बेटे को जन्म दिया। हालांकि, इसके एक साल बाद यानी 2018 में दोनों ने बिना किसी वजह का खुलासा किए बिना तलाक ले लिया। इसके बाद विष्णु ने 7 सितंबर, 2020 को ज्वाला गुट्टा से इंगेजमेंट कर ली और अब दोनों शादी करने जा रहे हैं।
विशाल का क्रिकेट में भी थोड़ा-सा करियर रहा है। जहां तक उनके एक्टिंग करियर की बात है तो 2009 में विशाल ने फिल्म वेन्निला काबाड़ी कुझू से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वो बाले पंडिया, द्रोही, कुल्लानारी कोट्टम, नीरपरवई, जीवा और इंद्रू नेत्रू नालई जैसी फिल्मों में नजर आए।
विशाल के पिता तमिलनाडु में पुलिस अफसर थे। एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद विशाल ने क्रिकेट की दुनिया में करियर बनाने का फैसला किया था और उन्होंने TNCA (तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन) लीग में कई मैच खेले। हालांकि पैर में लगी चोट की वजह से विशाल का स्पोर्ट्स करियर खत्म हो गया और इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा।
बता दें कि ज्वाला गुट्टा का जन्म यूं तो महाराष्ट्र में हुआ था, लेकिन वह पली बड़ी हैदराबाद में और यहीं उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की। हैदराबाद में ही उन्होंने बैडमिंटन खेलना शुरू किया था।