- Home
- Entertainment
- South Cinema
- मजबूत इरादों से दी सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने कोरोना को मात, 15 दिन बाद पापा से मिलकर ऐसे लिपटे बच्चे
मजबूत इरादों से दी सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने कोरोना को मात, 15 दिन बाद पापा से मिलकर ऐसे लिपटे बच्चे
मुंबई/हैदराबाद. देशभर में कोरोना की वजह से दहशत बनी हुई है। हर रोज इस वायरस की चपेट में लाखों लोग आ रहे हैं और करीब-करीब रोज हजारों लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। हालांकि, सरकार लोगों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखे हुए है। बता दें कि आमजन से लेकर सेलेब्स तक इस समय दहशत में जिंदगी गुजार रहे हैं। कई सेलेब्स तो कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं लेकिन कई ऐसे भी है जो कोरोना को हरा चुके हैं। इसी बीच खबर है कि साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने कोरोना से जंग जीत ली है। अल्लू ने अपने मजबूत इरादों, डॉक्टरों की सलाह और 15 दिन परिवार से दूर रहकर कोरोना को मात दी। बता दें कि 15 बाद जब वे अपने बच्चों से मिले तो दोनों पापा से देर तक लिपटे रहे।

अल्लू ने कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- सभी को हैलो, 15 दिन क्वारंटाइन रहने के बाद मेरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। मैं अपने सभी शुभचिंतकों और फैंस को उनकी शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद कहना चाहता हूं। उम्मीद करता हूं कि ये लॉकडाउन कोरोना केसों को कम करने में मदद करेगा। घर पर रहिए और सेफ रहिए। आप सभी के प्यार के लिए शुक्रिया। बता दें कि अल्लू अप्रैल के महीने में कोरोना पॉजिटिव हुए थे।
बुधवार को अल्लू अर्जुन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके साथ ही वे 15 दिन बाद क्वारंटाइन कमरे से बाहर निकलकर अपने परिवार और बच्चों से मिले।
15 दिन बाद जैसे ही बच्चों ने पापा को देखा तो दौड़कर उनसे लिपट गए। बेटे अयान और बेटी अरहा से रहा नहीं गया और दोनों झपटकर पापा की गोद में चले गए। इसके बाद कुछ देर तक पापा और बच्चों के बीच प्यार भरी बॉन्डिंग देखने को मिली।
अल्लू ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा- कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने और 15 दिन क्वारंटाइन रहने के बाद परिवार से मिला। इस दौरान दोनों बच्चों को बहुत ज्यादा मिस किया।
बात करें अल्लू के वर्कफ्रंट की करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म पुष्पा चर्चाओं में हैं। इस फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है। फिल्म के टीजर को 6 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है और फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में अल्लू के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगी।
38 साल के अल्लू अर्जुन ने बतौर लीड एक्टर 2003 में आई फिल्म 'गंगोत्री' से करियर की शुरुआत की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक करीब 25 फिल्मों में काम कर चुके अल्लू 360 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। अल्लू एक फिल्म के लिए 16 से 18 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। वैसे, अल्लू अर्जुन अपनी एक्टिंग और डांस के साथ ही लैविश लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं।
अल्लु अर्जुन के हैदराबाद स्थित बंगले की कीमत 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। जुबली हिल्स स्थित अपने घर को अल्लु ने पॉपुलर इंटीरियर डिजाइनर आमिर और हामिदा से डेकोरेट करवाया है। बाहर से यह घर भले ही किसी बॉक्स की तरह दिखता है, लेकिन इसका इंटीरियर देखने लायक है।
अल्लू की पत्नी का नाम स्नेहा रेड्डी है। वे वेटरन एक्टर चिरंजीवी के भांजे हैं। उनकी मां निर्मला चिरंजीवी की बहन हैं। इस रिश्ते से अल्लू चिरंजीवी के बेटे रामचरण तेजा के भाई भी हैं। अल्लू अर्जुन के भाई का नाम अल्लू शिरीष है और वो भी एक्टर हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।