कोरोना काल में भी कम नहीं हुआ अपने चहेते के लिए फैंस का प्यार, 'मास्टर' के लिए बेकाबू हुई भीड़
First Published Jan 13, 2021, 4:28 PM IST
मुंबई. कोरोना काल और लॉकडाउन के कारण सभी कामकाजों के अलावा सिनेमाघरों में भी ताला लटका दिया गया था। लेकिन अब चीजों को धीरे-धीरे खोल दिया गया है और सारी चीजें पटरी पर लौट रही हैं। ऐसे में कोरोना काल में थिएटर में रिलीज होने वाली पहली तमिल फिल्म 'मास्टर' है। इसमें विजय और विजय सेतुपति को कास्ट किया गया है। इसका शो हाउसफुल जा रहा है। लोग थिएटर में बैठे विजय थालापति के नाम की मालाएं जप रहे हैं। हल्ला गुल्ला मचाते नजर आ रहे हैं। इस मूवी की रिलीज के बाद लोगों ने सिनेमाघरों के बाहर और अंदर कोरोना गाइडलाइन्स की धज्जियां उड़ा डाली।

दर्शक एक दिन पहले से ही सिनेमाघरों की टिकट खिड़की के बाहर लंबी-लंबी कतारों में दिखाई दिए। जब फिल्म रिलीज हुई तो न केवल तमिलनाडु बल्कि मुंबई के सिनेमाघरों के अंदर और बाहर बेकाबू भीड़ नजर आई।

इस दौरान अपने चहेते स्टार की फिल्म का जश्न मनाने में लोग ये भूल गए कि कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। लोगों ने ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और ना ही ज्यादातर लोगों के चेहरे पर मास्क देखने के लिए मिला।
Today's Poll
आप कितने खिलाड़ियों के साथ ऑनलाइन गेम खेलना पसंद करते हैं?