- Home
- Sports
- Other Sports
- धोनी-विराट से ज्यादा है इस खिलाड़ी की सैलरी 49,11,22,92,035 ये आंकड़ा देखकर दंग रह जाएंगे आप
धोनी-विराट से ज्यादा है इस खिलाड़ी की सैलरी 49,11,22,92,035 ये आंकड़ा देखकर दंग रह जाएंगे आप
- FB
- TW
- Linkdin
जब कभी भी फुटबॉल का नाम आता है, तो सबसे पहले जहन में मेसी का नाम जहन में आता है। पूरी दुनिया में बच्चा-बच्चा इन्हें जानता हैं। ये सिर्फ शानदार प्लेयर ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों में से एक भी है।
बार्सिलोना के फुटबॉलर लियोनेल मेसी जिस शान से मैदान में उतरते हैं उसी शान से अपना जीवन भी जीते हैं। उनके खेल से लेकर उनकी लाइफस्टाइल से फैंस काफी आकर्षित होते हैं।
लियोनल मेसी ने साल 2017 में बार्सिलोना के साथ अब तक के खेल इतिहास की सबसे बड़ी डील की थी। द एल मुंडो ने रविवार को रिपोर्ट छापी है, जिसमें खुलासा हुआ कि मेसी ने बार्सिलोना के साथ 555 मिलियन यूरो (करीब 67 करोड़ 30 लाख डॉलर या 4911 करोड़ रुपए से ज्यादा) का करार किया था।
हालांकि लियोनेल मेस्सी के मौजूदा करार का खुलासा करने पर स्पैनिश अखबार एल मुंडो के खिलाफ बार्सिलोना कानूनी कार्रवाई करेगा।
बता दें कि लियोनल मेसी ने बार्सिलोना के लिए 18 साल की उम्र में 16 अक्टूबर 2004 को डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक बार्सिलोना को 10 ला लीगा और 4 यूईएफए (UEFA) चैंपियंस लीग समेत 34 खिताब दिलवाएं हैं।
इतना ही नहीं लियोनल मेसी ने अपने करियर में सबसे ज्यादा 6 फीफा बेलोन’डी ओर की ट्रॉफी अपने नाम की है। इसके बाद युवेंटस के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 5 बार ये खिताब जीता है।
मेसी का बार्सिलोना क्लब से कॉन्ट्रैक्ट जून 2021 में खत्म होना है। इसके बाद उनका क्लब छोड़ना तय माना जा रहा है।
बता दें कि लियोनेल मेसी की एक साल की कुल कमाई 889 करोड़ रुपए है। पिछले एक साल की बात करें तो मेसी ने एड से करीब 644 करोड़ रुपए की कमाई की है। वहीं सैलरी या विनिंग प्राइज से उनकी सालाना इनकम 245 करोड़ रुपए रही है।
फोर्ब्स 2020 की लिस्ट में टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर लगभग 106.3 मिलियन डॉलर (800 करोड़ रुपये से ज्यादा) की कमाई के साथ 2020 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी थे। वहीं दूसरे नंबर पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (105 मिलियन डॉलर) और लियोनेल मेस्सी (104 मिलियन डॉलर) के साथ तीसरे नंबर पर थे।
वहीं, भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली 2.6 करोड़ डॉलर यानि लगभग एक अरब 91 करोड़ की कुल कमाई के साथ फोर्ब्स 2020 की लिस्ट में सबसे अधिक कमाई वाले खिलाड़ियों की सूची में एकमात्र भारतीय हैं।