दूल्हे की आंखों में सुरमा तो लाल लहंगे में बेहद खूबसूरत दिखीं संगीता, जयमाला से अन्य रस्मों की 10 तस्वीरें
First Published Nov 26, 2020, 2:48 PM IST
स्पोर्ट्स डेस्क: 25 नवंबर को पहलवान संगीता फोगाट और बजरंग पुनिया शादी के बंधन में बंध गए। दोनों ने सात की जगह आठ फेरे लेकर एक-दूसरे का साथ जिंदगीभर निभाने की कसमें खाईं। द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित महाबीर फोगट की तीनों ही बेटियों ने अपनी शादी में सात की जगह आठ फेरे लिए हैं। संगीता ने इस परंपरा को कायम रखा। शादी के दौरान संगीता लाल रंग के जोड़े में बेहद खूबसूरत नजर आईं। दूल्हे बजरंग पुनिया शेरवानी और आंखों में सुरमा लगाए नजर आए। देखिऐ कैसे शादी के बंधन में बंधा ये पहलवान जोड़ा...
Today's Poll
आप कितने खिलाड़ियों के साथ ऑनलाइन गेम खेलना पसंद करते हैं?