- Home
- States
- राकेश टिकैत के आंसुओं से आंदोलन को मिली संजीवनी, गाजीपुर बॉर्डर पर बढ़ती जा रही किसानों की संख्या
राकेश टिकैत के आंसुओं से आंदोलन को मिली संजीवनी, गाजीपुर बॉर्डर पर बढ़ती जा रही किसानों की संख्या
- FB
- TW
- Linkdin
दिल्ली को हरियाणा से जोड़ने वाली सिंघू सीमा पर भारी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। यहां पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात हैं। इसके अलावा टिकरी सीमा पर किसानों का विरोध-प्रदर्शन जारी है।
बताते चले कि 41 किसान संगठनों की 72 टीमें हर घर से एक सदस्य को भेजेने की तैयारी की है। कहा जा रहा है कि इसके लिए पटियाला से 700, मोगा से 450, गुरदासपुर से 50 और होशियारपुर के टांडा से 70 किसान एक दिन पहले ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।
दिल्ली से सटे गाजीपुर बॉर्डर और गाजियाबाद को आने वाली एनएच-24 की सड़कें बंद कर दी गई हैं। इससे पहले किसान के प्रदर्शन के मद्देनजर गाजीपुर बॉर्डर के आसपास के इलाकों में इंटरनेट सेवाएं रोक दी गई थीं।
किसानों के प्रतिनिधि अनशन पर है। दिल्ली से सटी सीमाओं पर किसान भारी संख्या में मौजूद हैं। किसानों के प्रदर्शन के दौरान किसी अनहोनी को टालने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं।
किसानों की आवाज को बुलंद करते हुए भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष और राकेश टिकैत के भाई नरेश टिकैत ने भी कहा है कि यूपी के बागपत में कल रविवार को किसानों की पंचायत होनी है। पंचायत होने के बाद हम दिल्ली कूच करेंगे। किसानों पर जो राजनीति हो रही है उस पर पंचायत में चर्चा करेंगे।