- Home
- Technology
- Tech News
- Google Maps से हुआ भयंकर ब्लंडर, ड्राइवर से कहा- आगे से राइट टर्न, फॉलो करते ही डैम में जा गिरी कार
Google Maps से हुआ भयंकर ब्लंडर, ड्राइवर से कहा- आगे से राइट टर्न, फॉलो करते ही डैम में जा गिरी कार
- FB
- TW
- Linkdin
मामला महाराष्ट्र के अहमद नगर से सामने आई। यहां दो लोग गूगल मैप के जरिये अपनी मंजिल तक जाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन तभी इस एप ने उनके साथ धोखा कर दिया। एप को फॉलो करते हुए ड्राइवर ने कार को डैम में गिरा दिया।
जानकारी के मुताबिक, कार में सवार होकर दो दोस्त ट्रेकिंग पर निकले थे। लेकिन उनके लिए रास्ता नया था। इस कारण दोनों ने गूगल मैप्स का सहारा लेने का फैसला किया। लेकिन उन्हें क्या पता था कि आगे उनके साथ क्या होने वाला हैं?
दोनों मैप फॉलो करते हुए एक डैम के सामने पहुंचे। गूगल मैप्स ने उन्हें आगे एक पुल का इंडिकेशन दिया। ड्राइवर ने उसी के हिसाब से कार को आगे बढ़ा दिया। लेकिन आगे कोई पुल नहीं था। कार सीधे डैम में जा गिरी।
इस हादसे में साइड में बैठा शख्स तो किसी तरह पानी से बाहर निकल आया। लेकिन ड्राइवर की इस हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने आकर डेड बॉडी को बाहर निकाला।
दरअसल, गूगल मैप्स जिस पुल को दिखा रहा था, वो डैम में चार महीने से डूबा हुआ था। लेकिन मैप में वो पुल शो कर रहा था। साथ ही अँधेरा होने की वजह से ड्राइवर को भी आगे कुछ नजर नहीं आया और उसने कार को डैम में गिरा दिया।
ये पहली बार नहीं है कि गूगल मैप्स की वजह से ऐसी जानलेवा घटना घटी हो। इससे पहले रूस में भी एक शख्स को गूगल मैप्स की वजह से ठंड से ठिठुरकर मौत का सामना करना पड़ा था। तब गूगल ने उसे भीषण ठंड में गलत एड्रेस बताया था।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप गूगल मैप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो पहले ही हाई वे वाले रूट का चुनाव कर लें। कभी भी शॉर्टकट के चक्कर में कोई रूट ना चुनें। साथ ही अगर खराब इंटरनेट की वजह से समस्या आ रही हो, लोगों से मदद जरूर लें।