- Home
- Technology
- Tech News
- एयरशो में चीन ने दुनिया को डराया, मिसाइलों से लैस ड्रोन पलक झपकते पहुंच जाएगा दिल्ली !
एयरशो में चीन ने दुनिया को डराया, मिसाइलों से लैस ड्रोन पलक झपकते पहुंच जाएगा दिल्ली !
- FB
- TW
- Linkdin
ड्रोन तय कर सकता है पेइचिंग से दिल्ली की दूरी
चीन ने झुहाई इंटरनेशनल एयर शो के शुरू होने से पहले ही दुनिया को अपने डबल इंजन वाले आर्म्ड ड्रोन की ताकत दिखा दी थी । चीन के इस नए ड्रोन का नाम सीएच-6 (CH-6) है, जिसे चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी कॉर्पोरेशन ने बनाया है। इसकी हमलावर रेंज 4500 किलोमीटर बताई जा रही है, जो चीन की राजधानी पेइचिंग से दिल्ली तक की 3782 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। आज से पहले चीन ने ड्रोन के केवल मॉडल को ही प्रदर्शित किया था।
800 किमी प्रति घंटा की है स्पीड
चायना रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि सीएच-6 ड्रोन की टोही मिशन के दौरान फ्यूल कैपिसिटी 3.42 टन की है। अगर टोही और हमलावर मिशन में ड्रोन का इस्तेमाल किया गया तो यह 1.72 टन के ईंधन के साथ टेकऑफ कर सकता है। इस ड्रोन की कुल लंबाई 15 मीटर, पंखों की लंबाई 20.5 मीटर और ऊंचाई 5 मीटर है। यह ड्रोन 800 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से उड़ान भी भर सकता है। इस ड्रोन की क्रूज स्पीड 500 किलोमीटर प्रति घंटा से 700 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसकी अधिकतम क्रूज ऊंचाई 10 किलोमीटर बताई जा रही है।
चीन ने अंतर्राष्ट्रीय एयरोस्पेस एक्सपो में न्यू टेक्नालॉजी वाले ड्रोन से लेकर जेट का प्रदर्शन किया है। इसे चीन में आयोजित सबसे बड़ा एयर शो बताया गया है। इस एयर शो में शांति की रक्षा करने और देश के आर्थिक निर्माण की सेवा करने पर अधिक जोर दिया जा रहा है। बता दें कि चीन दुनिया की बादशाहत पाने के लिए लगातार अपनी ताकत बढ़ा रहा है। एयर शो के दौरान मंगलवार को हवाई हमले करने में सक्षम करने वाले निगरानी ड्रोन का अनावरण भी किया गया। ओपन-सोर्स इंटेलिजेंस एजेंसी जेन्स के अनुसार अपने लंबे पंखों के साथ यह ड्रोन मिसाइलों को भी ले जा सकता है।
इस एयर शो 100 से अधिक विमानों का प्रदर्शन किया जाएगा। एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्रों में दुनिया के उन्नत स्तर वाले नए उत्पादों, नई प्रौद्योगिकियों, नई सेवाओं और नई उपलब्धियों की विश्व प्रीमियर, चीन में पहली प्रदर्शनी है। वर्तमान एक्सपो में चीन 150 स्व-निर्मित विमानन उपकरणों और प्रौद्योगिकी परियोजनाओं का प्रदर्शन कर रहा है, जिनमें से लगभग 40 प्रतिशत पहली बार प्रदर्शित की जाएंगी।
1996 में अपनी स्थापना के बाद से, चीन अंतर्राष्ट्रीय एयरोस्पेस एक्सपो एयरोस्पेस और रक्षा के क्षेत्रों में एक उच्चस्तरीय अंतरराष्ट्रीय मेला बन गया है और दुनिया के शीर्ष पांच एयर शो में से एक है।
13वां अंतर्राष्ट्रीय एयरोस्पेस एक्सपो 28 सितंबर से 3 अक्टूबर तक चीन के क्वांगतोंग प्रांत के झुआई अंतरराष्ट्रीय एयरशो सेंटर में आयोजित किया गया है। इस एयर शो में चीन, अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, स्वीडन, स्विट्जरलैंड, रूस, कनाडा और ब्राजील सहित लगभग 40 देशों और क्षेत्रों की 700 कंपनियां भाग ले रही हैं।
इस बार यह एयर शो दर्शकों के सामने आयोजित किया जा रहा है। इसके अलावा, प्रदर्शनी हॉल की संख्या 8 से बढ़कर 11 की गई है। इनडोर प्रदर्शनी का क्षेत्रफल एक लाख वर्ग मीटर है, जो 14 फुटबॉल मैदानों के बराबर है, जबकि बाहरी प्रदर्शनी का क्षेत्रफल 3.6 लाख वर्ग मीटर है, जो 50 फुटबॉल मैदानों के बराबर है।
ये भी पढ़ें- आमिर खान ने तलाक क्या दिया ऐसी हो गई पत्नी किरण राव की हालत, सफेद हो गए बाल, पहचानना हुआ मुश्किल
ये भी पढ़ें- पति के जेल से छूटने के बाद निकले शिल्पा शेट्टी के जज्बात, जिंदगी के एक बड़े फैसले को लेकर हुईं कन्फ्यूज
ये भी पढ़ें- आखिर किससे छुपते-छुपाते सलमान खान पहुंचे मुंबई, हैट-मास्क लगाए तेजी से चलते आए नजर, इन्हें भी देखा गया
ये भी पढ़ें- तो क्या यहां 7 फेरे लेकर कपूर खानदान की बहू बनेंगी आलिया भट्ट, BF रणबीर संग तलाश रही वेडिंग डेस्टिनेशन
ये भी पढ़ें- उस रात नशे में धुत लड़खड़ाते हुए श्रीदेवी के कमरे में घुस गए थे संजय दत्त, कांप गई थी उस मंजर को देख