- Home
- Technology
- Tech News
- Valentine Week से पहले Instagram लाया ऐसा फीचर, डिलीट की हुई फोटो भी अब कर सकते हैं रिस्टोर
Valentine Week से पहले Instagram लाया ऐसा फीचर, डिलीट की हुई फोटो भी अब कर सकते हैं रिस्टोर
- FB
- TW
- Linkdin
फेसबुक के स्वामित्व वाला फोटो शेयरिंग सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम अब एक नया फीचर लेकर आई है, जिसकी मदद से आप अपनी डिलीट की हुई फोटो, वीडियोज और पोस्ट्स को वापस ला सकते हैं।
रिसेंटली डिलीटेड फीचर (Recently Deleted Folder) के साथ यूजर्स ऐसी फोटो और वीडियो रीस्टोर कर सकते हैं, जो उन्होंने गलती से डिलीट कर दी हैं।
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटो डिलीट होने के बाद इस फोल्डर में 30 दिन रहेगी, जिसे आप 30 के दिन के अंदर कभी भी रिस्टोर या फिर परमानेंटली डिलीट कर सकते हैं। वहीं, इस फीचर की मदद से आप डिलीट की गई Reels और IGTV भी रीस्टोर कर सकेंगे।
हालांकि इंस्टाग्राम स्टोरी जो सिर्फ 24 घंटे के लिए आपके पेज पर रहती है। उसे आप सिर्फ 24 घंटे के अंदर ही वापस ला सकते हैं। इसके बाद वो Recently Deleted Folder से भी डिलीट हो जाएगी।
इस नए फीचर्स को यूज करने के लिए आपको अपना इंस्टाग्राम ऐप अपडेट करना होगा। इसके बाद आप Recently Deleted Folder का यूज कर सकते हैं। ये फीचर आपको ऐप की सेटिंग में जाकर अकाउंट में मिलेगा।
हालांकि हर बार अपनी फोटो को रीस्टोर करने से पहले यूजर्स को अपनी पहचान वेरिफाई करनी होगी। इसके बाद ही आप अपने पोस्ट वापस ला सकते हैं।
बता दें कि इससे पहले इंस्टाग्राम ने अपने Reels फीचर में यूजर्स को शॉपिंग करने की सुविधा दी थी। इस फीचर के आने से बिजनेस पर्सन्स (Business Persons) और क्रिएटर्स (Creators) को फायदा हुआ है। वे अपने Reels वीडियो में उन प्रॉडक्ट्स को टैग कर पाते हैं, जिन्हें वे यूजर्स को दिखाना चाहते हैं।