- Home
- Technology
- Tech News
- iPhone 13 को खरीदने के लिए बेचनी पड़ जाएगी दोनों किडनी, लॉन्च से पहले फिर वायरल हो रहे मजेदार मीम्स
iPhone 13 को खरीदने के लिए बेचनी पड़ जाएगी दोनों किडनी, लॉन्च से पहले फिर वायरल हो रहे मजेदार मीम्स
- FB
- TW
- Linkdin
iPhone13 सीरीज को लेकर ट्विटर पर #Apple और #iPhone13 जैसे ट्रेंड शुरू हो गए हैं। लोग इसी हैशटैग के साथ मीम्स शेयर कर रहे हैं।
एप्पल फोन की कीमत को लेकर हमेशा कहा जाता है कि इसके लिए आपको अपनी किडनी बेचनी पड़ेगी। इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक बार फिर इस तरीके के मीम्स शेयर किए जा रहे हैं कि जिसने लिखा कि 'टेक माय किडनी'...
पेमेंट ऑप्शन कि यह फोटो सबसे ज्यादा मजेदार है। जहां पर लिखा गया है कि एप्पल ने किडनी पेमेंट मोड भी आईफोन 13 खरीदने के लिए ऑप्शन में दे दिया है।
तो वहीं एक अन्य यूजर ने इस तरह की तस्वीरें शेयर कर लिखा कि 'तू यहां से जा यह स्कीम तेरे लिए नहीं है', क्योंकि मिडिल क्लास वालों के लिए ये फोन बहुत ही महंगा है।
आईफोन के फोन्स में ज्यादा लुक वॉइस एक्सपेरिमेंट नहीं किए जाते iPhone 11 Pro, 12 Pro और 13 Pro लगभग एक ही तरीके का दिखता है। ऐसे में एक यूजर ने इस तरह की फोटो शेयर की।
आईफोन के हर फोन का इंतजार बेसब्री से किया जाता है, ऐसे में iPhone13 के आते ही एक यूजर ने फोटो शेयर करके लिखा 'मिठाई बांट दीजिए खुशी का माहौल है।'