- Home
- Viral
- यहां होती है Corona Virus Party, माता-पिता खुद अपने बच्चों को ले जाते हैं, ताकि वह संक्रमित हो सके
यहां होती है Corona Virus Party, माता-पिता खुद अपने बच्चों को ले जाते हैं, ताकि वह संक्रमित हो सके
ऑस्ट्रिया (Austria) . कोरोना से बचने के लिए दुनिया में हर देश की सरकार वैक्सीन लगवाने पर जोर दे रही है। लेकिन ऑस्ट्रिया में उल्टा ही मामला देखने को मिल रहा है। यहां कोरोना (Corona) की वजह से पिछले हफ्ते 55 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई। दरअसल, ये व्यक्ति जानबूझकर एक ऐसी पार्टी में गया था, जो पहले ही एक या एक से अधिक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित थे। पार्टी में जाने का मकसद ही यही था कि उसे भी कोरोना हो जाए। आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि भला ऐसा कोई क्यों करेगा? आखिर जानबूझकर कोई ऐसी हरकत क्यों करेगा कि वह कोरोना से संक्रमित हो जाए। जानें ऑस्ट्रिया में लोग क्यों होना चाहते हैं कोरोना संक्रमित...?

कोरोनावायरस पार्टियों का चलन
इन दिनों ऑस्ट्रिया में कोरोनावायरस पार्टियों का चलन तेजी से बढ़ा है। ये ऐसी पार्टियां होती हैं जहां पर पार्टी में एक या दो व्यक्ति पहले से ही कोरोना से संक्रमित होते हैं, बाकी लोग इसिलए आते हैं ताकि वे भी संक्रमित हो सके। जिस 55 साल के व्यक्ति की मौत हुई, वह भी पार्टी में इसी लिए आया था।
संक्रमित होने के लिए पार्टियों में जाते हैं
डोलोमिटी की रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टी उत्तरी इटली के दक्षिण टायरॉल के बोलजानो शहर में हुई थी। ऐसी ही एक अन्य पार्टी में तीन और लोग कोरोना से संक्रमित हुए और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। चौंकाने वाली बात यह है कि कुछ माता-पिता अपने बच्चों को कोविड-19 से संक्रमित करने के लिए ऐसी पार्टियों में ले गए।
संक्रमित को जबरदस्ती लगाते हैं गले
बोलजानो में एंटी कोविड यूनिट के को-ऑर्डिनेटर डॉक्टर पैट्रिक फ्रांजोनी ने कहा कि हर पार्टी में कम से कम एक व्यक्ति पहले से ही कोविड से संक्रमित होता है और अन्य जानबूझकर उनके संपर्क में आते हैं। उसे गले लगाते हैं। साथ में खाना-पीना होता है।
एंटीबॉडी के लिए करते हैं पार्टी
कई यूरोपीय देश 'ग्रीन पास' शुरू कर रहे हैं। इन्हें लेने का एकमात्र तरीका यह है कि या तो आप को वैक्सीन की दोनों डोज लगी हो या फिर पिछले 6 महीने के अंदर कोरोना संक्रमण हुआ हो और आप उससे उभर गए हो। यानी आपके शरीर में एंटीबॉडी पैदा हो गई हो। डॉक्टर फ्रांजोनी ने बताया कि ऐसे रोगियों की संख्या ज्यादा है जिन्होंने जानबूझकर संक्रमित होने की बात स्वीकार की है। वे ऐसा एंटीबॉडी पैदा करने के लिए करते हैं और टीकाकरण के बिना ग्रीन पास ले लेते हैं।
ग्रीन पास क्या है?
ग्रीन पास की बात करे तो अक्टूबर 2021 में इटली ने अपने यहां ग्रीन पास सिस्टम लागू किया है। इसके मुताबिक, प्राइवेट या पब्लिक सेक्टर में काम करने वाले हर व्यक्ति के पास ग्रीन पास होना अनिवार्य है। अगर आपके पास ग्रीन पास नहीं है तो काम करने से रोक दिया जाएगा। ऑस्ट्रिया में भी ऐसा ही कानून लागू हुआ है। इसी वजह से लोग जानबूझकर संक्रमित हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें..
Queen Elizabeth के बैंगनी हाथ देखकर घबराए ट्विटर यूजर्स, डॉक्टर्स ने दिया इसका जवाब
Srinagar के SSP ने चना बेचने वाले के लिए किया ऐसा काम, लोगों ने कहा- देश को ऐसा ही अधिकारी चाहिए
एक व्यक्ति अपनी मंगेतर को अश्लील मैसेज क्यों भेजता है? जानें मुंबई की सेशन कोर्ट में क्या कहा गया
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News