डॉगी की दिलेरी: पिता के चंगुल से किडनैप हुई 6 साल की बच्ची को छुड़ाकर हीरो बना ब्लड हाउंड
ट्रेंडिंग डेस्क : कहते हैं कुत्तों की नाक इतनी तेज होती है कि वह कई किलोमीटर दूर तक की स्मेल का पता लगा सकते हैं। इसलिए उन्हें पुलिस विभाग में भी शामिल किया जाता है, ताकि वह सस्पेक्ट्स या अन्य किसी चीजों का पता लगाने में पुलिस की मदद कर सकें। कुछ ऐसा ही हुआ यूएस के टेनेसी (Tennessee, USA) में जहां पर मई 2021 से लापता एक 6 साल की बच्ची का पता लगाने के लिए एक डॉगी ने मदद की। ब्लड हाउंड ब्रीड (bloodhound Dog) का यह डॉग फ्रेड एक हीरो की तरह बैरिकेडेड आउटबिल्डिंग तक पहुंचा, जहां उस लड़की को उसके पिता ने किडनैप करके लगभग 1 महीने से रखा हुआ था।आइए आपको बताते हैं कि किस तरह फ्रेड ने उस बच्ची का पता लगाने के लिए पुलिस की मदद की...

क्या है पूरा मामला
टेनेसी के अधिकारियों के अनुसार, मई से एक 6 साल की बच्ची लापता थी। जिसकी किडनैपिंग का आरोप उसके पिता पर ही लगा था। बच्ची का पता लगाने में मदद करने के बाद एक ब्लड हाउंड को हीरो कहा जा रहा है।
इस तरह सूंघ कर की पहचान
रदरफोर्ड काउंटी शेरिफ कार्यालय ने एक बयान में कहा कि फ्रेड द ब्लड हाउंड ने शुक्रवार को डेकाल्ब काउंटी में एक बैरिकेड आउटबिल्डिंग के पास किन्जले रीडर और उसके पिता निकोलस रीडर के निशान को सूंघा। बताया जा रहा है कि डेकाल्ब काउंटी शेरिफ कार्यालय 26 मई से किंजले की तलाश कर रहा था, जिसमें की सारी एजेंसियां शामिल थीं।
फेल हुए हवाई जहाज और ड्रोन
बच्ची का पता लगाने के लिए अधिकारियों ने पिछले कई सप्ताह से थर्मल इमेजिंग हवाई जहाज और ड्रोन का उपयोग करके लापता बच्ची की तलाश की। लेकिन वह सफल नहीं हो सकें। फिर एक संदिग्ध स्थान का पता लगा और उन्हें लगा कि वे उसे ढूंढ सकते हैं।
फ्रेड ने लगाया किडनैपर का पता
इसके बाद पुलिस विभाग ने फ्रेड की मदद ली। रदरफोर्ड काउंटी शेरिफ कार्यालय के अनुसार, पिता से संबंधित एक आइटम को अधिकारियों ने फ्रेड सूंघाया, फिर उसको संदिग्ध स्थान के पास छोड़ दिया गया। जिसके बाद उसने पिता की गंध को सीधे आउटबिल्डिंग में ट्रैक किया गया। जहां लापता लड़की और उसके पिता दोनों पाए गए।
बच्ची की हालात थी बुरी
अधिकारियों को घटनास्थल पर जबरन प्रवेश करना पड़ा। जहां लड़की को उसके पिता ने एक शेड के पीछे कंबल से छिपा कर रखा था। आउटबिल्डिंग का दरवाजा बैरिकेड्स से बंद किया था और खिड़कियों को भी भारी धातु से पैक कर दिया था। छोटे आउटबिल्डिंग के अंदर कोई वेंटिलेशन तक नहीं था। यहां बच्ची के लिए मुश्किल से कोई खाने या पीने की व्यवस्था थी। लापता लड़की को पता लगाने के बाद, फ्रेड ने 'उसका चेहरा चाटा और उसने प्यार से गले लगाया।'
बाप को हुई जेल
बच्ची के ठीक होने के बाद उसे टेनेसी डिपार्टमेंट ऑफ चिल्ड्रन सर्विसेज के पास छोड़ दिया गया है। वहीं, पिता को बाल शोषण और उपेक्षा के लिए गिरफ्तार किया गया।
फ्रेड को मिला इनाम
अच्छी तरह से किए गए काम के लिए फ्रेड द ब्लड हाउंड को चिकन और पिज्जा की दावत दी गई। टिडवेल ने रदरफोर्ड काउंटी शेरिफ कार्यालय से एक फेसबुक पोस्ट में कहा, 'मैंने उनकी प्रशंसा की और उसको प्यार किया। मैंने अपनी जेब से चिकन के लिए इनाम निकाला। उसने चिकन खाया और वह दूसरे लोगों से इस तरह मिलना चाहता था जैसे कह रहा हो, देखो मैंने क्या किया है।'
ब्लड हाउंड की खासियत
ब्लड हाउंड ब्रीड का ये डॉग फ्रेड पुलिस विभाग का हिस्सा है, जो इस तरह के ऑपरेशन के लिए ट्रेंड है। इन कुत्तों के कान बड़े और लटके होते हैं, जिससे यह अनूठा दिखता है। बहुत शक्तिशाली और बेस्ट पुलिस डॉग में से यह एक है। ब्लड हाउंड की सूंघने की शक्ति और तेजी इसे दूसरे कुत्तों से अलग बनाती हैं।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News