Diwali 2021: इस दीपावली अपनों को दें खास विशेज, इन फोटोज और मैसेज को करें शेयर
ट्रेंडिंग डेस्क : रोशनी का पर्व दिवाली (Diwali 2021) का जश्न चारों ओर मनाया जा रहा है। 5 दिनों के इस त्योहार की शुरुआत धनतेरस से होती है और भाई दूज तक दिवाली का त्योहार मनाया जाता है। इस दौरान लोगों से गले मिलकर उन्हें दीपावली की बधाई दी जाती है और एक-दूसरे का मुंह मीठा किया जाता है। लेकिन जिन लोगों को हम नहीं मिल पाते हैं, उन्हें मैसेज, स्टेटस या फिर पर्सनल चैट के जरिए शुभकामनाएं और संदेश भेजते हैं। अगर आप भी अपने किसी चाहने वाले को दीपावली पर विश करना चाहते हैं तो इन मैसेजे और शायरियों से अपनों को विश (Diwali wishes) कर सकते हैं या फिर अपने वॉलपेपर या स्टेटस पर लगा सकते हैं...

खूब मीठे-मीठे पकवान खाएं, सेहत में चार चांद लगाएं, लोग तो सिर्फ चांद तक गए हैं, आप उस से भी ऊपर जाएं, दिवाली की शुभकामनाएं।
दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे, गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे, सारे जग में सुख-शांति की सुबह ले आएं, ये दीपों का त्योहार खुशी की सौगात ले आएं।
सुख के दीप जले, घर आंगन में खुशहाली हो, बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार मिले, ऐसी आपकी मंगल दिवाली हो। दीपावली की बहुत-बहुत बधाई।
दियों की रोशनी से झिलमिलता आंगन हो, पटाखों की गूंजो से आसमान रोशन हो। ऐसी आए झूम के यह दिवाली, हर तरफ कुशियों का मौसम हो।
पल पल सुनहरे फूल खिले, कभी ना हो काटो का सामना, जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे, दीपावली पर हमारी यही शुभकामना।
एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान से, चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से, सब हसरतें पूरी हो आपकी और आप मुस्काराएं दिल-ओ-जान से। हैप्पी दीपावली।
पूजा से भरी थाली है चारों और खुशहाली है, आओ मिलके मनाएं दिवाली है। आपके और आपके परिवार को ढेरों शुभकामनाएं और दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।
आपके जीवन में प्रेम का दीपक जले, सभी दुख जलकर खाक हों,समृद्धि का एक रॉकेट जो आपको नयी ऊंचाईओं तक लेके जाएं, खुशी का अनार खिलें, जो आपके जीवन को रंगीन बना दें.. आपको और आपके परिवार को दिवाली की शुभकामनाएं!
दीपों का ये पावन त्यौहार आपके लिए लाये खुशियां हजार लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार। शुभ दीपवाली।
दीयों की चमक और मंत्रों की गूंज से आपके जीवन में समृद्धि और खुशियाँ की बहार आए। दिवाली की बहुत बहुत शुभकामनाएं।
ये भी पढे़ं- Diwali 2021: 20रु. वाली ब्रेड से बनाएं मार्केट में 800 रुपये में मिलने वाला शाही टुकड़ा
Diwali 2021: कोरोना काल में खुद को इस तरह रखें स्वस्थ, फॉलो करें ये 5 टिप्स
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News