- Home
- Viral
- पार्टनर को डेट पर बुलाया, फिर हत्या कर बॉडी पार्ट्स खा गया, इंसानों का खा जाने वाले टीचर की खौफनाक कहानी
पार्टनर को डेट पर बुलाया, फिर हत्या कर बॉडी पार्ट्स खा गया, इंसानों का खा जाने वाले टीचर की खौफनाक कहानी
- FB
- TW
- Linkdin
बर्लिन में सुनवाई के दौरान कोर्ट में बताया गया कि स्टीफन ने शिकार के दौरान ट्रोगिश के शरीर के कुछ हिस्सों को खा लिया था। ट्रोगिश के शरीर से उसका प्राइवेट पार्ट गायब था। वो आज तक नहीं मिला।
प्रोसिक्यूटर का कहना है कि ये जोड़ी एक डेटिंग पोर्टल के जरिए मिली। बाद में वे बर्लिन के पंको जिले में स्टीफन आर के अपार्टमेंट में संबंध बनाने के लिए मिले।
हालांकि, फिटर इस बात से अनजान थे कि स्टीफन आर ने पहले से नरभक्षण से कुछ कई शब्दों को नेट डार्कनेट पर सर्च किया है। इन शब्दों को सर्च करने का मतलब है कि स्टीफन पहले से नरभक्षी था।
अपनी डेट को लेकर खुश स्टीफन ट्रोगिश ने एक टैक्सी ली और अपने दूसरे स्टीफन के अपार्टमेंट की ओर बढ़ गए। वहां दोनों ने साथ में खाना खाया और संबंध बनाए.
कोर्ट में बताया गया कि स्टीफन ने अपने प्रेमी को अपार्टमेंट में ही काट दिया। शरीर के कुछ हिस्सों को खा गए। कुछ अंगों को यहां वहां फेंक दिया।
5 सितंबर 2020 को स्टीफन ट्रोगिस्क को उनके फ्लैटमेट्स ने लापता होने की सूचना दी थी। पुलिस ने नवंबर 2020 में स्टीफन आर के अपार्टमेंट पर छापा मारा। वहां 25 किलो सोडियम हाइड्रॉक्साइड नाम का केमिकल मिला। इसके अलावा तहखाने में चाकू और आरी के साथ-साथ खून के निशान मिले। फिलहाल कोर्ट में सुनवाई चल रही है। फिलहाल आरोपी स्टीफन जेल में बंद है।