- Home
- Viral
- डॉक्टर ने पथरी की जगह निकाल ली किडनी, लेकिन एक गलती से खुली पोल, अब देना पड़ा लाखों का हर्जाना
डॉक्टर ने पथरी की जगह निकाल ली किडनी, लेकिन एक गलती से खुली पोल, अब देना पड़ा लाखों का हर्जाना
- FB
- TW
- Linkdin
लापरवाही के लिए हॉस्पिटल जिम्मेदार
गुजरात के महिसागर जिले के हॉस्पिटल को उस व्यक्ति के परिवार को 11 लाख रुपए का मुआवजा देने का आदेश दिया गया है। मृतक देवेंद्रभाई रावल को किडनी स्टोन निकालने के लिए 2011 में बालासिनोर के केएमजी जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
मृतक के एक रिश्तेदार की याचिका पर सुनवाई करते हुए गुजरात स्टेट कंज्यूमर डिस्प्यूट कमीशन ने केएमजी जनरल हॉस्पिट को परिजनों को मुआवजे के तौर पर 11.23 लाख रुपए देने का आदेश दिया। पैनल ने माना कि अपने कर्मचारी की लापरवाही के लिए हॉस्पिटल की जिम्मेदारी है।
मरीज को 15 मिमी की पथरी थी
गुजरात के खेड़ा जिले के वंघरोली गांव के रहने वाले देवेंद्रभाई रावल को मई 2011 में पीठ दर्द और पेशाब करने में दिक्कत हो रही थी। इसके बाद उन्हें केएमजी जनरल हॉस्पिटल के डॉक्टर को दिखाया। रावल के बाएं गुर्दे में 15 मिमी की पथरी थी।
रावल का ऑपरेशन 3 सितंबर 2011 को किया गया था। हालांकि ऑपरेशन के बाद डॉक्टर ने मृतक के परिवार को बताया कि उन्हें पथरी के बजाय मरीज की बाईं किडनी को निकालना होगा। डॉक्टर ने जोर देकर कहा कि रोगी के हित को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है।
ऑपरेशन के बाद हुई गंभीर दिक्कत
ऑपरेशन के बाद मरीज को यूरिन पास करने में बहुत दिक्कत होने लगी। देवेंद्र रावल को इलाज के लिए नडियाद के एक किडनी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। बाद में उन्हें अहमदाबाद में इंस्टीट्यूट ऑफ किडनी डिजीज एंड रिसर्च सेंटर (IKDRC) में रेफर कर दिया गया, जहां 8 जनवरी 2012 को गुर्दे की दिक्कत की वजह से मौत हो गई।
नोट- इस न्यूज में इस्तेमाल की गईं तस्वीरें सांकेतिक हैं।
ये भी पढ़ें.
ये प्रथा अजीब है! झरने से बहता है खून, महिला-पुरुष नंगे होकर नहाते हैं, चौंकाने वाली है वजह
आप जिसे मोटापा समझ रहे हैं वह ट्यूमर हो सकता है, डॉक्टर ने किया चौंकाने वाला खुलासा
डिप्रेशन से बचना है तो मशरूम खाना चाहिए, एक स्टडी में हुआ ऐसा खुलासा, जो मौत से बचा सकता है
वियाग्रा का इस्तेमाल सिर्फ बेडरूम में ही नहीं, इसके और भी हैं कई फायदे, जो कर देंगे आपको हैरान