- Home
- Viral
- ड्रोन MQ-9 से अमेरिका ने लिया 170 लोगों की मौत का बदला, जानें आधी रात क्या कर रहा था काबुल ब्लास्ट का प्लानर
ड्रोन MQ-9 से अमेरिका ने लिया 170 लोगों की मौत का बदला, जानें आधी रात क्या कर रहा था काबुल ब्लास्ट का प्लानर
काबुल. अमेरिका ने 48 घंटे के अंदर आधी रात को 170 लोगों की मौत का बदला ले लिया। उनसे बता दिया कि उसके 13 अमेरिकी सैनिकों की जान की कीमत इस्लामिक स्टेट यानी IS को चुकानी होगी। रात में ही काबुल एयरपोर्ट पर ब्लास्ट के प्लानर के ऊपर बम बरसाए। उसे उसी के ठिकाने में नेस्तानाबूत कर दिया। लेकिन ये सब हुआ कैसे? आखिर 48 घंटे में ऐसा क्या हुआ कि अमेरिका ने अपने दुश्मन को खोजकर मार डाला। जानें हमले के वक्त क्या कर रहा था काबुल ब्लास्ट का प्लानर...

जहां एयरस्ट्राइक हुआ वह जगह पाकिस्तान की सीमा से लगती है
पहले जान लेते हैं कि एयरस्ट्राइक के बाद अमेरिका ने क्या कहा? यूएस सेंट्रल कमांड के स्पोक्सपर्सन कैप्टन बिल अर्बन ने कहा कि अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान के नंगहर प्रांत में इस्लामिक स्टेट (IS) के एक मेंबर पर ड्रोन हमला किया। ये जगह पाकिस्तान की सीमा से लगती है। उन्होंने कहा कि इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हुई है। कोई भी नागरिक घायल नहीं हुआ।
ISIS-K के फाइटर को किया गया था टारगेट
दो डिफेंस अधिकारियों ने एनबीसी न्यूज को बताया कि टारगेट ISIS-K का फाइटर था। वह भविष्य में भी कई हमलों की योजना बना रहा था। उन्होंने कहा कि एयरस्ट्राइक के वक्त हमारा टारगेट एक गाड़ी चला रहा था। उसे एमक्यू -9 रीपर ड्रोन से सटीक निशाना लगाकर मार गिराया गया।
"आधी रात कई विस्फोटों की आवाज सुनी थी"
मिडिल इस्ट से उड़ाने भरने वाले ड्रोन ने काबुल ब्लास्ट के प्लानर को मार गिराया। वह उस वक्त अपने एक सहयोगी के साथ कार में था। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों मारे गए हैं।
डेली मेल की रिपोर्ट्स के मुताबिक, जहां ड्रोन से टारगेट साधा गया, वहां के एक स्थानीय निवासी ने कहा, शुक्रवार आधी रात के आसपास कई विस्फोटों की आवाज सुनी। बाद में पता चला कि वह हवाई हमला था।
ISIS-K के कई मेंबर अमेरिकी कब्जे में, पूछताछ जारी
तालिबान के एक सीनियर कमांडर ने कहा कि काबुल हमले के बाद ISIS-K के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। हमारी खुफिया टीम उनसे पूछताछ कर रही है। इससे पहले शुक्रवार शाम को अमेरिका ने एक बार फिर अपने नागरिकों को काबुल एयरपोर्ट के आसपास से दूर जाने की चेतावनी दी थी।
काबुल ब्लास्ट के बाद जो बाइडेन ने साफ कर दिया था, बदला तो लेंगे
दरअसल, काबुल ब्लास्ट के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दुख जताते हुए साफ कर दिया था कि अमेरिका कुछ बड़ा करने वाला है। वह ऐसे ही चुप नहीं बैठेगा। उन्होंने कहा था, हम तुम्हारा शिकार करेंगे। तुमको भुगतना होगा।
2011 के बाद काबुल ब्लास्ट सबसे घातक हमला था
अफगानिस्तान में 20 साल के युद्ध में 2400 से अधिक अमेरिकी सैनिक मारे गए थे। लेकिन काबुल एयरपोर्ट पर हुआ ब्लास्ट 2011 के बाद से सबसे घातक हमला था। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि आने वाले कुछ दिन हमारे लिए खतरनाक हो सकते हैं। इसके लिए अमेरिकी नागरिकों को अपनी सुरक्षा के लिए एयरपोर्ट से दूर रहने के लिए कहा गया था।
कहा जा रहा है अमेरिका आगे भी ऐसी एयर स्ट्राइक जारी रख सकता है। ISIS ने काबुल धमाके की जिम्मेदारी ली थी। इसके बाद अमेरिका ने ISIS-K के खिलाफ युद्ध छेड़ने के संकेत दिए थे।
ये भी पढ़ें...
2- तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में हो रही महिलाओं की नीलामी, जानें क्या है वायरल तस्वीर का सच
4- Kabul Airport पर दो धमाकों के बाद तीसरे की भी तैयारी थी, टारगेट पर थी ये जगह, लेकिन फेल हुआ मिशन
5- रात को सोते समय चुपके से पत्नी ने पति के प्राइवेट पार्ट में क्यों फंसाया नट, जानें चौंकाने वाली वजह
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News