- Home
- Viral
- 16 साल में क्रिकेट से शुरू किया करियर, अब 70 साल की उम्र में राजनीति से खत्म हो रही इमरान खान नियाजी की पारी!
16 साल में क्रिकेट से शुरू किया करियर, अब 70 साल की उम्र में राजनीति से खत्म हो रही इमरान खान नियाजी की पारी!
- FB
- TW
- Linkdin
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का पूरा नाम इमरान खान नियाजी है। लाहौर में पैदा हुए और शुरुआती पढ़ाई वहीं से की। बड़े हुए तो इंग्लैंड भी गए पढ़ने के लिए।
इमरान खान ने 16 साल की उम्र में ही क्रिकेट में प्रफेशनल करियर शुरू किया। 19 साल की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट और 22 साल की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ ही पहला वन डे क्रिकेट मैच खेला।
इमरान ने वर्ष 2013 में नया पाकिस्तान का नारा दिया था। उन्होंने पाकिस्तान के दो सबसे ताकतवर राजनीतिक परिवार को शिकस्त देकर सत्ता संभाली थी।
इमरान के निशाने पर नवाज शरीफ ज्यादा रहे। पनामा लीक्स में नाम आने के बाद नवाज के खिलाफ इमरान ने जबरदस्त कैंपेन खड़ा किया था।
क्रिकेटर के बाद इमरान खान का राजनीतिक सफर 1996 में शुरू हुआ। उन्होंने तब तहरीके इंसाफ पार्टी बनाई।
1997 और 2002 में उनकी पार्टी को लोगों ने नकार दिया था। तब सिर्फ इमरान जीते थे अपनी पार्टी से। बाकी सभी नेता हार गए थे।