- Home
- Viral
- Aryan Khan Drugs Case में तेजतर्रार IPS संजय सिंह की एंट्री, जानें इनसे क्यों कांपते हैं ड्रग्स स्मगलर
Aryan Khan Drugs Case में तेजतर्रार IPS संजय सिंह की एंट्री, जानें इनसे क्यों कांपते हैं ड्रग्स स्मगलर
- FB
- TW
- Linkdin
कौन हैं संजय कुमार सिंह?
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के खिलाफ ड्रग केस सहित 6 मामलों को संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता वाली SIT को सौंप दिया गया है। संजय कुमार सिंह 1996 बैच के ओडिशा आईपीएस कैडर के अधिकारी हैं।
ड्रग्स केस एक्सपर्ट हैं संजय सिंह
एनसीबी में शामिल होने से पहले संजय सिंह ने एडीजी के रूप में ओडिशा पुलिस के ड्रग टास्क फोर्स (DTF) को लीड किया था। डीटीएफ के साथ काम करने के दौरान संजय सिंह ने प्रदेश में नशीली दवाओं के विरोधी अभियान की एक सीरीज शुरू की। भुवनेश्वर में कई रैकेट का भंडाफोड़ किया।
कई हाई-प्रोफाइल केस किए सॉल्व
2008 में संजय सिंह ने 2015 तक CBI के साथ डीआईजी के रूप में काम किया। सीबीआई के साथ काम करने के दौरान उन्होंने कई हाई प्रोफाइल केस को सॉल्व किया। संजय कुमार सिंह ने IGP,ओडिशा पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त के रूप में भी काम किया है। जनवरी 2021 में संजय कुमार सिंह को केंद्रीय एजेंसी में डिप्यूटेशन पर भेजा गया और वे डीडीजी के रूप में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में शामिल हो गए।
क्या वानखेड़े को केस से हटा दिया गया
एक लाइन में इसका जवाब है नहीं। वे इस केस में संजय सिंह की मदद करेंगे। समीर वानखेड़े ने भी इसपर सफाई दी। उन्होंने कहा कि मुझे केस की जांच से हटाया नहीं गया है। मैंने खुद कोर्ट में याचिका देककर केंद्रीय एजेंसी से जांच कराने की मांग की थी। इसलिए दिल्ली एनसीबी की SIT को मामले की जांच के लिए भेजा गया।
अभी आर्यन खान कहा हैं
कोर्ट से बेल मिलने के बाद आर्यन खान अपने घर पर हैं। हालांकि बेल की शर्तों के मुताबिक, हर शुक्रवार को उन्हें NCB ऑफिस में पेश होना होगा। वे बिना अनुमति के मुंबई छोड़कर कहीं बाहर नहीं जा सकते हैं। इतना ही नहीं, ड्रग्स केस में शामिल दूसरे आरोपियों से बात भी नहीं कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
संबंध बनाने के दौरान बैंकर ने कर दी थी लड़की की हत्या, चौंकाने वाली हैं Escort के मौत की कहानी
निर्भया जैसी अजरा की कहानी! मां ने बताया, मुर्दाघर में बेटी की लाश के साथ 3 बार बलात्कार किया गया
दुनिया में इस जगह 'हनुमान जी' ने लिया जन्म, बच्चे को देखकर माता-पिता के साथ डॉक्टर भी रह गए दंग