3 साल की इस प्यारी बच्ची को खुद मां ने ही दी थी दर्दनाक मौत, एक साल बाद सामने आया सच
- FB
- TW
- Linkdin
साल 2020 के 9 अगस्त को कायली जायदे प्रीस्ट नाम की 3 साल की बच्ची घर में मृत पाई गई थी। बच्ची के सीने और पेट पर चोट के निशान थे। खुद बच्ची की मां ने 999 पर कॉल कर पुलिस को खबर किया था।
जब अधिकारियों ने मामले की जांच की तो चौंकाने वाली बात सामने आई। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने अपनी बेटी की हत्या इसलिए की थी, क्योंकि वह अपने प्रेमी के साथ संबंध बनाना चाह रही थी लेकिन बच्ची अड़चन बन रही थी।
मां ने पुलिस से बचने के लिए पूरी प्लानिंग कर ली थी, लेकिन सीसीटीवी फुटेज ने पूरी पोल खोल दी। पुलिस ने पड़ताल में कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में दिखा कि हत्या से ठीक पहले मां अपनी बेटी को लेकर कहीं जा रही है। जब पुलिस ने मां से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने पूरा सच उगल दिया।
पुलिस पड़ताल में पता चला कि मां और उसके प्रेमी ने बच्ची को बुरी तरह से पीटा था, जिसके कुछ देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया। कोर्ट में जस्टिस फॉक्सटन क्यूसी ने कहा, 8 अगस्त की शाम आप रेडफर्न प्रीस्ट के फ्लैट में गए। आप दोनों ने संबंध बनाए। इसके बाद क्या हुआ, इसका कोई सबूत नहीं मिला है।
कोर्ट में वे सीसीटीवी फुटेज भी दिखाया गया, जिसमें 9 अगस्त को आरोपी मां लिफ्ट में दिखाई दे रही है। कोर्ट में मां और उसका प्रेमी बच्ची की मौत के लिए एक -दूसरे को जिम्मेदार ठहराने लगे। कोर्ट ने मां को 15 और उसके प्रेमी को 14 साल की सजा सुनाई।