खुशी से झूम उठेगी हर मां, Mother's Day पर उन्हें भेंजे ये प्यारी कविता और शायरी
ट्रेंडिंग डेस्क: कहते हैं भगवान हर समय, हर जगह अपने बच्चों के लिए नहीं हो सकते हैं, इसलिए उन्होंने मां बनाई है ताकि वह अपने बच्चों के लिए हर समय, हर मुश्किल, हर सुख-दुख में मौजूद रहे। वैसे तो मां की ममता और उसका धन्यवाद देने का कोई दिन नहीं होता है। 24 घंटे 365 दिन भी उनका शुक्रिया अदा करने के लिए कम होते हैं, क्योंकि वह दिन रात एक कर अपने बच्चों और अपने घर के लिए काम करती रहती है। ऐसे में एक दिन ऐसा होता है जब आप उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं। वह होता है मदर्स डे (Mother's Day 2022) जो इस बार 8 मई को मनाया जा रहा है। ऐसे में मदर्स डे पर अगर आप अपनी मां को कुछ कहना चाहते हैं तो इन कविता (Mother's Day 2022 Poem) और शायरियों के जरिए उनसे अपने दिल की बात कह सकते हैं और उनका दिन बना सकते हैं...

बस यही एक नाम गूंजता है इस अंधरे में,
कैसे बताऊं मां कितना सुकून है तेरे कलेजे में?
तू ही है मां जिसने उंगली पकड़ मुझे चलना सिखाया,
बांहों के झूले में तूने झुलाया!
Happy Mother's Day
तुम शक्ति हो, तुम धीर हो
गंभीर हो
तुम जीवन जीने का मर्म हो
तुम न रूकती न थकती
बस अनवरत चलती रहती हो
तुम मां हो
Happy Mother's Day
उसने मुझे जन्म देकर कितनी मुश्किलों से संसार दिखाया होगा।
खुद से पहले मुझे, अपने कोमल हाथों से खाना खिलाया होगा।
प्यार है मुझे अपनी सारी उंगलियों से,
क्योंकि पता नहीं कौन सी उंगली पकड़कर उसने मुझे चलना सिखाया होगा।
Happy Mother's Day
उदास होता हूं तो हंसा देती है मां,
नींद नहीं आती है तो सुला देती है मां,
मकान को घर बना देती है मां
खुद भूखी रह कर भी मेरा पेट भरती है मां
हैप्पी मदर्स डे मां।।
लबों पर उसके कभी बदुआ नहीं होती है
बस एक मां है जो कभी खफा नहीं होती है
इस तरह वो मेरे गुनाहों को धो देती है
मां बहुत गुस्से में होती है तो बस रो देती है
Happy Mother's Day 2022
मां अगर तुम न होती तो मुझे समझाता कौन,
कांटो भरी इस मुश्किल राह पर चलना सिखाता कौन,
मां अगर तुम न होती तो, मुझे लोरी सुनाता कौन,
खुद जागकर सारी रात चैन की नींद सुलाता कौन।
Happy Mother's Day 2022
यूं ही नहीं गूंजती किल्कारियां घर आंगन के हर कोने में।
जान हथेली पर रखनी पड़ती है ‘मां’ को ‘मां’ होने में।
Happy Mother's Day मां
अपने आंचल की छाओं में,
छिपा लेती है हर दुःख से वो,
एक दुआ दे दे तो
काम सारे पूरे हों,
अदृश्य है भगवान,
ऐसा कहते है जो,
कहीं ना कहीं एक सत्य से,
अपरिचित होते है वो।
हैप्पी मदर्स डे मां
ये भी देखें : Mother's Day पर अपनी मां को कराना है स्पेशल फील, तो उन्हें गिफ्ट करें ये 5 जरूरी चीजें
Mother's day 2022: 10 फोटो में देखें मां के साथ कैसी है विराट कोहली से लेकर धोनी तक की बॉन्डिंग
Mothers Day 2022: मई के दूसरे संडे को ही क्यों मनाते हैं मदर्स डे, 114 साल पहले ऐसे हुई शुरुआत