- Home
- Viral
- कभी पिता की तरह मिठाई खिलाई- कभी भाई की तरह प्यार किया, 8 साल की तस्वीरों में देखें पीएम की Diwali
कभी पिता की तरह मिठाई खिलाई- कभी भाई की तरह प्यार किया, 8 साल की तस्वीरों में देखें पीएम की Diwali
- FB
- TW
- Linkdin
साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Diwali Year 2014) ने दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध के मैदान सियाचिन (Siachen Base Camp) में सैनिकों के साथ दिवाली मनाई था। ये बहुत ही दुर्गम इलाका है। यहां अपनी अघोषित यात्रा में पहुंचकर पीएम मोदी ने सभी को चौंका दिया था। इस दौरान पीएम ने सभी जवानों से मुलाकात की थी और वहां मिठाईयां बांटी थी।
साल 2015 में भी पीएम मोदी (PM Modi Diwali Year 2015) ने जवानों के बीच दिवाली मनाई थी। वे अघोषित रूप से अमृतसर के पास सेना मुख्यालय खासा (Khasa Army Base, Punjab) पहुंचे थे। यहां पीएम मोदी ने डोगराई युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण किया था। इसके बाद सेना के जवानों के बीच पहुंचे। उनसे मुलाकात की और बधाई देते हुए मिठाई खिलाई।
साल 2014 और 2015 की तरह ही साल 2016 में भी पीएम मोदी ( PM Modi Diwali Year 2016) चीनी सीमा से सटे हुए हिमाचल प्रदेश के चांगो गांव (Sumdo Army Base, UK) में दिवाली मनाई थी। पीएम मोदी की इस यात्रा के बारे में पहले से किसी को नहीं पता था। अचानक वे इस गांव में पहुंच गए। इसके बाद वहां स्थानीय गांव के लोगों और जवानों को मिठाई खिलाकर दिवाली की बधाई दी।
साल 2017 में भी पीएम मोदी (PM Modi Diwali Year 2017) ने चौंकाया था। वे दिवाली मनाने जवानों के बीच गुरेज पहुंच गए। गुरेज (Gurez Border Camp, J&K) हिमालय की ऊंचाई पर स्थित एक घाटी है, जो बांदीपुर से लगभग 86 किलोमीटर और उत्तरी कश्मीर में श्रीनगर और दक्षिणी गिलगित-बाल्टिस्तान से 123 किलोमीटर दूर है। यहां जवानों और आतकियों के बीच कई बार मुठभेड़ हुई है। यहां पहुंचने पर पीएम मोदी ने जवानों के मिठाई खिलाई।
साल 2018 में भी पीएम मोदी (PM Modi Diwali Year 2018) ने जवानों के बीच ही दिवाली मनाई। वे पहले उत्तराखंड में केदारनाथ पहुंचे। फिर सीधे हरसिल स्टेशन (Harsil Station, UK) गए और आईटीबीपी के जवान के साथ कुछ समय बिताया। इसके बाद अपने संबोधन में पीएम मोदी ने राष्ट्र सेवा के लिए जवानों का धन्यवाद किया।
साल 2019 में भी पीएम मोदी (PM Modi Diwali Year 2019) ने जवानों के बीच ही दिवाली मनाकर सबको चौंका दिया। ये समय तब का था, जब जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाई गई थी। इस बाद पहली बार वे राजौरी (Rajouri Base Camp, J&K) पहुंचे थे। उनके साथ सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत भी थे। राजौरी में पीएम मोदी ने जवानों के साथ दिवाली मनाई थी।
साल 2020 में पीएम मोदी (PM Modi Diwali Year 2020) ने राजस्थान के जैसलमेर (Longewala, Jaisalmer) में जवानों और बीएसएफ के साथ दिवाली मनाई। यहां अचानक पहुंचने पर पीएम ने सभी को चौंका दिया था। पीएम ने जवानों को मिठाई खिलाई और दिवाली की बधाई दी।
नौशेरा (Naushera) पहुंचे मोदी जवानों के साथ दीपावली मनाकर उनकी हौसला आफजाई करने के साथ सीमा पार कड़ा संदेश भी दिया। सीमा पार के षडयंत्र की वजह से पिछले कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर में बढ़ी आतंकी गतिविधियों के बाद पीएम मोदी की यह पहली यात्रा है।
ये भी पढ़ें
इस लड़की ने पिता की लाश के साथ सेक्सी पोज देकर खिंचवाई फोटो, लोग देने लगे गालियां, तब बताई असली वजह