अमेरिका दौरे पर पीएम मोदी की 5 तस्वीरें, जिसे देख थर-थर कांप उठेंगे भारत के दुश्मन
- FB
- TW
- Linkdin
1- पीएम मोदी से सबसे पहले क्वालकॉम के सीईओ क्रिस्टियानो आर अमोन से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने क्रिस्टियानो को भारत में मिलने वाले मौकों के बारे में जानकारी दी। क्वालकॉम के सीईओ ने भारत में 5 जी सेक्टर सहित कई फील्ड में मिलकर काम करने की इच्छा जाहिर की। मीटिंग के बाद क्रिस्टियानों ने कहा, ये एक बेहतर अनुभव था। भारत के साथ काम करने पर खुशी होगी।
2- पीएम मोदी से मुलाकात के बाद एडॉब के चेयरमैन शांतनु नारायरण ने कहा, शिक्षा, स्वास्थ्य और रिसर्च के फील्ड में टेक्नॉलाजी को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई। भारत में स्टार्टअप सेक्टर को मजबूत करने पर भी बात हुई। शांतनु ने भारत में निवेश करने की इच्छा जाहिर की। बता दें कि एडॉब कंपनी एक कम्यूटर सॉफ्टवेयर कंपनी है।
3- पीएम मोदी की फर्स्ट सोलर कंपनी के CEO मार्क विडमार से मुलाकात हुई। ये कंपनी सोलर पैनल मैन्युफेक्चर करने के शाथ ही पीवी पावर प्लांट्स से जुड़ी सर्विस देती है। मुलाकात के बाद विडमार ने कहा कि पीएम मोदी की लीडरशिप में बहुत अच्छा काम हुआ है। मोदी सरकार ने ट्रेड और इंडस्ट्री दोनों के बीच बढ़िया बैलेंस बनाया है। ये फर्स्ट सोलर जैसे कंपनियों के लिए अच्छा मौका है।
4- पीएम मोदी ने अमेरिका की जनरल एटॉमिक कंपनी के सीईओ विवेक लाल से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच भारत में डिफेंस प्रोडक्शन को आगे बढ़ाने को लेकर बात हुई। पीएम मोदी ने ड्रोन टेक्नोलॉजी को लेकर बात की।
5- पीएम मोदी ने ब्लैकस्टोन ग्रुप के सीईओ स्टीफन ए श्वार्जमैन से मुलाकात की। ये न्यूयॉर्क बेस्ड अमेरिकन अल्टरनेटिव इंवेस्टमेंट मैनेजमेंट कंपनी है। स्टीफन ने कहा, पीएम के साथ मुलाकात करके काफी खुशी हुई। स्टीफन ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी को बताया कि उनकी कंपनी ने भारत में अब तक 60 बिलियन अमेरिकी डॉलर का इनवेस्टमेंट कर चुका है। 5 साल में 40 बिलियन डॉलर का और इनवेस्ट करेगा।
ये भी पढ़ें...
PHOTOS: वाशिंगटन में मोदी का जबर्दस्त Welcome, मोदी को मुस्कुराता देख खुशी से उछल पड़े भारतीय
खुद छाता लेकर फ्लाइट से उतरे पीएम, एयरपोर्ट पर लहराया तिरंगा, मोदी जिंदाबाद के लगे नारे
#ModiInAmerica: इस PHOTO से सोशल मीडिया पर छा गए PM मोदी, जानिए क्यों डरा हुआ है पाकिस्तान