- Home
- Viral
- Siddharth की मौत पर ट्विटर यूजर्स ने Sushant Singh को क्यों याद किया, 'चौंकाने वाला है दोनों की मौत का कनेक्शन
Siddharth की मौत पर ट्विटर यूजर्स ने Sushant Singh को क्यों याद किया, 'चौंकाने वाला है दोनों की मौत का कनेक्शन
- FB
- TW
- Linkdin
सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर गुरुवार को निधन हो गया है। 40 साल के सिद्धार्थ शुक्ला की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। मुंबई के कूपर अस्पताल ने सिद्धार्थ के निधन की पुष्टि की है।
सिद्धार्थ की निधन की खबर सुनकर सोशल मीडिया पर उनके करोड़ों चाहने वालों का दुख फूटफूट कर बाहर आ रहा है और फैंस इसे सुशांत सिंह की मौत से जोड़कर देख रहे हैं।
एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा कि, 'पहले सुशांत सिंह उसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला दोनों ने टीवी से फिल्मों में काम करना चालू किया और दोनों लोगों की रहस्यमयी मौत, कुछ तो गड़बड़ है। दोनों लोगों का कोई गॉड फादर नहीं था।'
वहीं, एक यूजर ने लिखा कि 'अच्छे लोगों को भगवान जल्दी बुला लेते हैं, चाहे वो नेता हो या अभिनेता या फिर पत्रकार ... अब उदाहरण के तौर पर — सिद्धार्थ शुक्ला , रोहित सरदाना ,सुशांत सिंह राजपूत , प्रमोद महाजन को देख लो... और ये घोटालेबाज भ्रष्टाचारी 80-100 साल जीते हैं!!'
एक फैन ने ट्विटर पर सुशांत सिंह और सिद्धार्थ शुक्ला की फोटो शेयर कर लिखा कि 'RIP सिड, आप स्टड थे। बहुत प्रतिभाशाली, बुद्धिमान, आत्मविश्वासी और एक ऐसा व्यक्ति जिसने अपने नियमों और शर्तों पर जीवन जिया..'
बिग बॉस 13 के विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला की डेथ के बाद एक फैन ने उनकी फोटो शेयर कर लिखा कि- 'वह बॉस नहीं है, उसके पास नेतृत्व कौशल है.. बहुत विजेता आए, चले गए, और आते रहेंगे मगर सिद्धार्थ शुक्ला जैसा न कोई आया है न आएगा।'
सिद्धार्थ शुक्ला की मौत ने एक बार फिर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को ताजा कर दिया है। दोनों ही एक्टर्स की मौत बहुत कम उम्र में हो गई। पिछले साल ही 14 जून 2020 को सुशांत की मौत हुई थी और ठीक 1 साल 2 महीने बाद सिद्धार्थ का जाना फैंस के लिए बहुत शॉकिंग है।
बता दें कि सुशांत सिंह और सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी पहचान टीवी के जरिए बनाई थी और धीरे- धीरे बॉलीवुड में अपना जलवा कायम किया था। दोनों एक्टर युवा एक्टर के इस तरह दुनिया छोड़ जाने पर सभी फैंस गम में डूब गए है।