- Home
- Viral
- गजब! एक तरफ श्रीलंका जल रहा था, दाने-दाने को तरस रहे थे लोग, तब यह लड़की राष्ट्रपति भवन में करा रही थी फोटोशूट
गजब! एक तरफ श्रीलंका जल रहा था, दाने-दाने को तरस रहे थे लोग, तब यह लड़की राष्ट्रपति भवन में करा रही थी फोटोशूट
कोलंबो। श्रीलंका में हालात अब भी सुधरते नहीं दिख रहे। हालांकि, राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के पहले देश छोड़कर भागने और बाद में ईमेल से इस्तीफा देने के बाद लोगों ने उग्र प्रदर्शन बंद कर दिया है। वैसे शनिवार को गोटाबाया ने अपना बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने देश के आर्थिक हालात को सुधारने के लिए हरसंभव कोशिश की, मगर सफलता नहीं मिली। बहरहाल, श्रीलंका की जनता उनसे इस कदर नाराज थी कि लोग इस्तीफा लेने पर अड़े थे। लोग राष्ट्रपति भवन में घुस गए और गोटाबाया को वहां से जान बचाकर चोरों की तरह भागना पड़ा। इस बीच, राष्ट्रपति भवन से एक लड़की की ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। आइए तस्वीरों में देखते हैं इस लड़की का शानदार फोटोशूट।

बीते कुछ महीनों से श्रीलंका में हालात बिगड़े हुए हैं। तरह-तरह के आर्थिक प्रतिबंधों से परेशान लोगों ने पिछले महीने उग्र प्रदर्शन शुरू कर दिया और राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री का इस्तीफा मांगा।
तत्कालीन प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षा के इस्तीफा देने के बाद जनता उनके पैतृक आवास पर गई और उनका पूरा घर जला दिया। इसके अलावा कई और मंत्रियों और सांसदों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया और उनकी संपत्ति खाक कर दी गई।
उग्र और हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच एक लड़की की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में राष्ट्रपति भवन में फोटोशूट करा रही है।
लड़की की ये तस्वीरें फेसबुक अकाउंट पर शेयर की गई हैं। हालांकि, इस फोटोशूट को लेकर मिलीजुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है। कुछ लोग इसकी खिंचाई कर रहे तो कुछ तारीफ।
फेसबुक अकाउंट पर दिए गए नाम के मुताबिक, इस लड़की का नाम मधुहांसी हसीनथारा है। इसने फेसबुक पर 26 फोटो अपलोड की हुई हैं। हालांकि, इनमें कुछ रिपिट भी हैं।
मधुहांसी ने यह फोटो बीते 13 जुलाई को फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया है। तब से अब तक इसे करीब 20 हजार यूजर्स ने पसंद किया है, जबकि 9 हजार यूजर्स ने इसे शेयर किया है।
वहीं, लगभग डेढ़ हजार यूजर्स ने मधुहांसी के फोटो पर कमेंट किए हैं। कमेंट बॉक्स में दोनों तरह की प्रतिक्रियाएं दी गई हैं। इसमें कभी वह बैठकर तो कभी खड़े होकर फोटो खिंचवाती दिख रही है।
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मधुहांसी नाम की यह लड़की कभी सोफे पर तो कभी बेड पर बैठे हुए फोटो खिंचवा रही है। कभी वह पार्क में तो कभी सीढ़ियाें पर खड़े होकर फोटो खिंचवाते भी देखी जा सकती है।
यूजर लड़की को फोटो प्रेमी बता रहे। उनका कहना है कि इस बुरे हालात में भी वह फोटो खिंचवाने की अपनी चाहत को रोक नहीं पाई। हालांकि, कुछ यूजर्स लड़की की इस हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं।
वहीं, इस लड़की की हरकत को देखते हुए एक यूजर ने कहा, आने वाले दिनों में यह श्रीलंका की नई राष्ट्रपति हो सकती है। एक यूजर ने कहा, आप सच में महारानी हो। मुझे आपका यह अंदाज पसंद आया।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News