महिला को पता भी नहीं था कि उसके पर्स में क्या है, जब राज खुला तो पलक झपकते बन गई अरबपति
| Published : Jul 29 2021, 04:32 PM IST
महिला को पता भी नहीं था कि उसके पर्स में क्या है, जब राज खुला तो पलक झपकते बन गई अरबपति
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
लॉटरी अधिकारियों का कहना है कि जर्मनी में उस महिला को पता ही नहीं था कि उसने अपने पर्स में 3 अरब रुपए का लॉटरी का टिकट रखा है।
25
लोट्टो बायर्न नाम की लॉटरी कांपनी ने बुधवार को कहा कि 45 साल की महिला ने 9 जून को ड्रॉ की इकलौती विनर थी, जिसने जर्मन लॉटरी टिकट पर सही अनुमान लगाया था।
35
लॉटरी लगने के बाद महिला ने कहा, मुझे अभी भी यह सोचकर चक्कर आता है कि मैंने लॉटरी में इतने पैसे जीते। मुझे कई हफ्तों तक पता ही नहीं था कि मेरे पर्स में लगभग 33 मिलियन यूरो का लॉटरी टिकट पड़ा हुआ है।
45
महिला ने कहा कि उसने अब दोबारा लॉटरी का टिकट नहीं खरीदने का फैसला किया था। लेकिन आखिरी बार उसकी किस्मत खुल गई। लॉटरी की रकम पति बेटी के साथ बांटेगी।
55
महिला ने कहा कि वह जीते हुए पैसों का इस्तेमाल अच्छा जीवन जीने में खर्च करेगी। साथ ही पर्यावरण के लिए काम करेगी।