- Home
- Viral
- सोनम गुप्ता के ब्वॉयफ्रेंड से लेकर विशाल की कुसुम तक सबको राहत, सरकार ने नोटों को लेकर कही ये बड़ी बात
सोनम गुप्ता के ब्वॉयफ्रेंड से लेकर विशाल की कुसुम तक सबको राहत, सरकार ने नोटों को लेकर कही ये बड़ी बात
- FB
- TW
- Linkdin
हालांकि, ये खबर पढ़ने के बाद इसका ये मतलब नहीं कि आप भी सोनम गुप्ता या कुसुम के ब्वॉयफ्रेंड की तरह अपना दर्द नोटों पर बयां करने लगें। दरअसल, भारत सरकार की ओर से पीआईबी ने एक वायरल पोस्ट का जवाब देते हुए कहा है कि नोटों पर कुछ भी लिखने से वे बेकार या चलन से बाहर नहीं होते।
बता दें कि क्लीन नोट पॉलिसी के तहत सरकार देश के लोगों से यह अपील करती है कि आप बेवजह नोटों पर कुछ न लिखें और उसपर कोई चित्र भी न बनाएं। ऐसा करने से नोटों की उम्र घटने के साथ वे भद्दे नजर आने लगते हैं।
बता दें कि कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुआ था, जिसमें दावा किया गया था कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की नई गाइडलाइंस के अनुसार, नोट पर कुछ भी लिखने से वह चलन से बाहर हो जाएगा या किसी काम का नहीं रहेगा। इस फर्जी पोस्ट पर भारत सरकार की ओर से पीआईबी ने सफाई पेश की और इस दावे को गलत बताया। देखें नोट पर लिखे ऐसे और मेजदार मैसेज...
सोनम गुप्ता के ब्वॉयफ्रेंड की तरह एक और आशिक, जो अपनी गर्लफ्रेंड राशि को बेवफा बता रहा है। अब देखना होगा कि राशि भी इसी अंदाज में कुछ जवाब देंगी?
सौ रुपए के नोट पर सोनम गुप्ता का जवाब। अपने ब्वॉयफ्रेंड द्वारा बेवफा बोले जाने पर नोट पर लिखा- 'मैं बेवफा नहीं हूं, मेरी कुछ मजबूरियां हैं।' बता दें कि सोशल मीडिया पर ऐसी कई फोटोज वायरल होती रहती हैं।