- Home
- Entertainment
- TV
- गोविंदा की भांजी को लगा बड़ा झटका तो हो गया बुरा हाल, इस एक बड़ी वजह से हो गई घर से बेघर
गोविंदा की भांजी को लगा बड़ा झटका तो हो गया बुरा हाल, इस एक बड़ी वजह से हो गई घर से बेघर
मुंबई. बिग बॉस 13 का ग्रैंड फिनाले हाल ही में हुआ। शो के टॉप 4 कंटेस्टेंट में से सिद्धार्थ शुक्ला ने बाजी मारी। वहीं, पारस छाबड़ा 10 लाख रुपए लेकर बाहर हो गए थे और आरती सिंह भी कम वोट मिलने की वजह से घर से बाहर हो गईं थीं। घर से बेघर होने की खबर सुनते ही आरती को बड़ा झटका लगा था और उनका बुरा हाल हो गया था। वैसे आरती रिश्ते में एक्टर गोविंदा की भांजी लगती है। कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक उनके बड़े भाई हैं। बिग बॉस से बाहर आते वक्त आरती ने कहा कि मैं नंबर वन हूं, क्योंकि मैं हीरो नंबर वन गोविंदा की भांजी हूं।
18

आरती सिंह की जर्नी बिग बॉस में काफी दिलचस्प रही है। इस शो में आने से पहले आरती सिंह को कोई शायद ही जानता था। उनकी पहचान या तो कृष्णा की बहन के रूप में होती थी या उन्हें बता दिया जाता था गोविंदा की भांजी। बिग बॉस के घर में उन्होंने अपने गेम से सभी को प्रभावित किया। शुरुआत जरूर धीमी रही लेकिन जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ा, उन्होंने काफी मजबूती के साथ गेम खेला और सभी को कांटे की टक्कर भी दी।
28
बात आरती की पर्सनल लाइफ की करें तो पैदा होते ही उनकी मां की मौत हो गई। उन्हें कभी पिता का प्यार नहीं मिला। इतना ही नहीं एक बार घर के नौकर ने उनके साथ रेप तक करने की कोशिश की थी। आरती अपनी लाइफ में काफी दर्द झेल चुकी है।
38
आरती ने एक इंटरव्यू में बताया था- 'मेरी मां की डेथ हो गई थी जब मैं पैदा हुई थी, क्योंकि उन्हें कैंसर था। मेरी मदर की जो कजिन भाभी थीं और उनकी बेस्ट फ्रेंड भी थीं उन्होंने मुझे अडोप्ट कर लिया और मैं उनके साथ लखनऊ चली गई। कृष्णा मेरा सगा भाई है, उस वक्त वो देढ़ साल का था। मेरे डेडी उस समय दो-दो बच्चे नहीं पाल सकते थे। मैं उस समय 8 महीने की छोटी सी बच्ची थी।
48
आरती ने आगे बताया था- मैं बचपन से ही अपने फादर के बिना रही हूं। मुझे फादर का सपोर्ट और प्यार नहीं मिला है। मैं इनसिक्योर हूं। मुझे डर लगता है कि कोई इंसान मुझे छोड़कर ना चला जाए। हमेशा मुझे किसी ना किसी को खोने का डर रहा है।
58
बता दें कि आरती ने अपने डिप्रेशन के बारे में भी बताया था। वो 2 साल तक काम ना मिलने की वजह से डिप्रेशन में चली गई थीं और बाद में उन्होंने खुद को बढ़ी मुश्किल से संभाला था।
68
आरती ने बिग बॉस के एक टास्क के दौरान बताया था कि बचपन में उनके साथ रेप की कोशिश हुए। ये घटना उस समय हुई थी जब वे 13 साल की थी। उन्होंने बताया था कि बचपन में एक दिन वो अपने घर में अकेली थीं और उनके नौकर ने उनके साथ रेप करने की कोशिश की थी, तब उन्होंने बहुत मुश्किल से खुद को बचाया था।
78
आरती ने शो में ये भी बताया था कि इस हादसे के बाद कई साल तक उन्हें पैनिक अटैक आते रहे। इस स्थिति से बाहर आने में उनकी मां और भाई ने मदद की थी।
88
आरती के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं। वे उड़ान, मायका, देवों के देव महादेव, वारिस, गृहस्थी, ससुराल सिमर का, उतरन जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं। लव लाइफ की बात करें तो आरती एक्टर अयाज खान को डेट कर चुकी हैं। दोनों शो परिचय: नई जिंदगी के सपनों का में साथ दिखे थे। हालांकि, उन्हें प्यार में भी धोखा ही मिला।
Latest Videos