बिग बॉस के घर से बेघर हुए रश्मि के ब्वॉयफ्रेंड, गले लगकर फूट फूटकर रोईं एक्ट्रेस
| Published : Nov 18 2019, 10:37 AM IST / Updated: Nov 18 2019, 10:38 AM IST
बिग बॉस के घर से बेघर हुए रश्मि के ब्वॉयफ्रेंड, गले लगकर फूट फूटकर रोईं एक्ट्रेस
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
ऐसे में सलमान ने घर के दो सदस्यों हिमांशी खुराना और अरहान खान का नाम लिया, जिसके बाद घर के बेघर होने का डर सभी के चेहरे पर दिखने लगा। वहीं, सलमान ने अरहान का नाम लिया कि वो घर से इस हफ्ते दो हफ्तों में ही घर से बेघर होंगे।
26
इसके बाद जब अरहान शो से बिदा लेते हैं और घर के सभी सदस्यों से बारी-बारी मिलते हैं तो इस बीच रश्मि देसाई अरहान को पकड़कर फूट-फूटकर रोने लगती हैं। शो में ऐसा पहली बार है जब रश्मि किसी के लिए इतना फूट-फूटकर रोईं हैं।
36
शो से अरहान के जाने के बाद पारस, सिद्धार्थ, माहिरा उनके बारे में बाते करते हैं, तो अचानक रश्मि आ जाती हैं और कहती दिखती हैं कि वो अरहान के खिलाफ कुछ भी नहीं सुन सकती हैं।
46
बिग बॉस के घर से अरहान के जाने के बाद भी रश्मि अपने आंसू को रोक नहीं पातीं हैं और वॉशरूम में जाकर खूब रोती हैं। जोर-जोर से रोने लगती हैं। तभी देवोलीना आकर उन्हें चुप कराती हैं।
56
देवोलीना रश्मि की हिम्मत बढ़ाती हैं और उन्हें कमजोर ना पड़ने की सलाह देती हैं।
66
घर से बाहर जाते अरहान खान। ब्वॉयफ्रेंड को बाहर जाते देख रश्मि ने रो-रोकर कर लिया खुद का बुरा हाल।