- Home
- Entertianment
- TV
- कोई 1 तो किसी ने चार्ज किए 4 करोड़....जानें 'Ashram Chapter 3' में किस किरदार ने ली कितनी फीस
कोई 1 तो किसी ने चार्ज किए 4 करोड़....जानें 'Ashram Chapter 3' में किस किरदार ने ली कितनी फीस
- FB
- TW
- Linkdin
सीरीज में मुख्य रोल बॉबी देओल का है। निराला बाबा की भूमिका में पहले सीजन से ही लोग उन्हें काफी पसंद करते आ रहे हैं। उनकी फीस सबसे ज्यादा लगभग 1 करोड़ से लेकर 4 करोड़ रुपए तक आंकी जा रही है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता का 'आश्रम 3' में महत्वपूर्ण रोल है। वे सोनिया नाम का किरदार निभा रही हैं और इसके लिए उनकी फीस 25 लाख से 2 करोड़ रुपए तक आंकी जा रही है।
सीरीज में त्रिधा चौधरी ने बबिता नाम का किरदार निभाया है और इस रोल के लिए उन्हें तकरीबन 4-10 लाख रुपए का भुगतान किया गया है।
परमिंदर उर्फ़ पम्मी की भूमिका नज़र आ रहीं अदिति पहंकर की फीस को लेकर दावा किया जा रहा है कि उन्हें 12-20 लाख रुपए तक का भुगतान किया गया है।
सीरीज में डॉ. नताशा का रोल अनुप्रिया गोयंका ने किया है और रिपोर्ट्स में कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें इस किरदार के लिए 8-15 लाख रुपए दिए गए हैं।
सीरीज में निराला बाबा के दोस्त के रोल में चंदन रॉय सान्याल सबको खूब पसंद आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, उनकी फीस करीब 15-25 लाख रुपए है।
'द कश्मीर फाइल्स' जैसी फिल्मों में नज़र आए दर्शन कुमार 'आश्रम 3' में एसआई उजागर सिंह के रोल में दिखाई दे रहे हैं। अनुमान है कि उन्हें इस भूमिका के लिए 15-25 लाख रुपए दिए गए हैं।
'छिछोरे' जैसी फिल्मों में नज़र आए तुषार पांडे सीरीज में सत्ती उर्फ़ सतविंदर लोचन के किरदार में हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें इस रोल के लिए करीब 25-35 लाख रुपए फीस के तौर पर मिले हैं।
और पढ़ें...
हाई हील में लड़खड़ाईं राखी सावंत, बॉयफ्रेंड ने संभाल तो लिया, लेकिन लोगों की नज़रों में आ गई यह बात
अनुष्का शर्मा के साथ Sex सीन पर रणवीर सिंह ने कहा था- मैं उनके साथ दोबारा कर सकता हूं, क्योंकि वे...