- Home
- Entertainment
- TV
- बेहद खूबसूरत है कपिल शर्मा शो के बच्चा यादव की पत्नी, रियल लाइफ में 2 बच्चों के पिता हैं कीकू शारदा
बेहद खूबसूरत है कपिल शर्मा शो के बच्चा यादव की पत्नी, रियल लाइफ में 2 बच्चों के पिता हैं कीकू शारदा
मुंबई। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कॉमेडी शो में कभी पलक, कभी संतोष तो कभी बच्चा यादव के कैरेक्टर में नजर आने वाले एक्टर कीकू शारदा (Kiku Sharda) के बारे में तो लोग काफी कुछ जानते हैं। लेकिन उनकी पत्नी और फैमिली के बारे में लोगों को कम ही पता है। वैसे, बता दें कि 45 साल के कीकू कभी अपने डांस मूव्स से ऑडियंस को एंटरटेन करते हैं तो कभी उनकी कॉमिक टाइमिंग लोगों को हंसने के लिए मजबूर कर देती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कीकू टीवी के हाइली एजुकेटेड सेलेब्स में से एक हैं। कीकू ने 2003 में प्रियंका से शादी की और अब वो दो बच्चों के पिता हैं।

कीकू शारदा का जन्म 14 फरवरी 1975 को राजस्थान के जोधपुर में एक मारवाड़ी परिवार में हुआ। उनके पिता का नाम अमरनाथ शारदा है। कीकू के दो और भाई अमित सिद्धार्थ व सुदर्शन शारदा हैं। कीकू का असली नाम राघवेन्द्र शारदा है।
रोजगार के सिलसिले में कीकू के पिता राजस्थान से मुंबई शिफ्ट हो गए थे। कीकू ने एमबीए की डिग्री ली है। एमबीए के बाद जब उन्होंने एक्टिंग के लिए टीवी इंडस्ट्री ज्वाइन की तो उनके दोस्तों ने कहा कि उन्होंने अपनी डिग्री बेकार कर दी।
कीकू के मुताबिक, मैं एक ऐसे फैमिली बैकग्राउंड से ताल्लुक रखता हूं, जहां ज्यादातर लोग बिजनेस फील्ड में हैं। लेकिन मैं हमेशा से एक्टर बनना चाहता था। स्कूल के दिनों में मैं कई ड्रामा कॉम्पीटिशंस में हिस्सा लिया करता था और प्राइज भी जीतता था। इस वजह से मुझे एक्टिंग के फील्ड में आगे बढ़ने का मोटिवेशन मिला।
कीकू ने एक इंटरव्यू में कहा था- पापा चाहते थे कि मैं कोई भी प्रोजेक्ट हाथ में लेने से पहले पढ़ाई पूरी करूं। मैंने वही किया। एनएम कॉलेज, मुंबई से ग्रैजुएशन और उसके बाद मार्केटिंग में MBA किया। मुझे लगता है कि आगे बढ़ने और सफल होने के लिए पढ़ाई बहुत जरूरी है।
2003 में जब कीकू ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा, उससे एक साल पहले यानी 2002 में उनकी शादी प्रियंका से हो गई थी। कीकू के अब दो बेटे आर्यन और शौर्य हैं। कीकू अक्सर पत्नी और बच्चों के साथ अपनी फोटोज और मस्ती भरे वीडियोज शेयर करते रहते हैं।
कीकू की पत्नी प्रियंका वैसे तो लाइमलाइट में कम ही रहती हैं। हालांकि एक बार वो नच बलिए में कीकू के साथ नजर आ चुकी हैं। दोनों नच बलिए सीजन 6 का हिस्सा बने थे और अपने डांसिंग टैलेंट को दिखाया था।
इसके अलावा प्रियंका एक बार द कपिल शर्मा शो में भी पहुंची थीं। दरअसल, शो के कपल स्पेशल एपिसोड में प्रियंका अपने पति कीकू शारदा के साथ नजर आई थीं। कीकू की पत्नी भले ही पब्लिकली कम नजर आती हैं, लेकिन वो खुद पत्नी और फैमिली की फोटो शेयर करते रहते हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो कीकू शारदा छोटे पर्दे पर 'द कपिल शर्मा शो' में काम कर रहे हैं। इसके अलावा वो कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। पिछली बार अंग्रेजी मीडियम में इरफान खान और राधिका मदान के साथ कीकू नजर आए थे। इस मूवी में उन्होंने गज्जू का किरदार निभाया था।
फिल्मों की बात करें तो कीकू डरना मना है, फिर हेराफेरी, धमाल, रेस, रोडसाइड रोमियो, नो प्रॉब्लम, हैप्पी न्यू ईयर, बू सबकी फटेगी, जवानी जानेमन और अंग्रेजी मीडियम में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा वो हातिम, द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो, भागो केके आया, भूतवाला सीरियल और झलक दिखला जा सीजन 7 में भी नजर आ चुके हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।