- Home
- Entertianment
- TV
- कोरोना का भयावह रूप देख मां बनने से डरीं भारती सिंह, दर्द बयां करते-करते रो पड़ी एक्ट्रेस
कोरोना का भयावह रूप देख मां बनने से डरीं भारती सिंह, दर्द बयां करते-करते रो पड़ी एक्ट्रेस
मुंबई। कोरोना (Corona) की दूसरी लहर देशभर में कोहराम मचा रही है। आम लोगों से खास तक सभी इससे बेहद डरे हुए हैं। इसी बीच, रियलिटी शो डांस दीवाने में सभी को हंसाने वाली होस्ट भारती सिंह (Bharti Singh) भी अपने आंसू नहीं रोक पाईं और इमोशनल हो गईं। दरअसल, शो में एक कंटेस्टेंट डांस एक्ट परफॉर्म करती है, जिसमें 14 दिन के बच्चे की कोरोना के चलते मौत हो जाती है। ये एक्ट एक सच्ची कहानी पर बेस्ड था। इसे देख भारती समेत वहां मौजूद सभी लोग इमोशलन हो जाते हैं। भारती रोते हुए कहती हैं- हम बेबी प्लान करने का सोच रहे हैं लेकिन बीमारी को सोच कर मन ही नहीं कर रहा कि हम आपस में बात करें क्योंकि मैं ऐसे रोना नहीं चाहती।
- FB
- TW
- Linkdin
इससे पहले भी भारती बेबी प्लानिंग को लेकर बात कर चुकी हैं। एक इंटरव्यू में भारती ने कहा था- मैं मां बनना चाहती हूं। मैं और हर्ष 2020 में बेबी प्लान करने का सोच भी रहे थे लेकिन कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए मैं फिलहाल कोई चांस नहीं लेना चाहती।
भारती ने आगे कहा था- इतनी टेंशन में बच्चा प्लान नहीं करना चाहती। मैं चाहती हूं कि मेरा बच्चा हेल्दी एन्वायर्नमेंट में पले-बढ़े। फिलहाल तो एक बार प्रेग्नेंट हो जाने के बाद हॉस्पिटल जाना भी रिस्की है। हम एक साल और इंतजार करेंगे।
बता दें कि भारती ने खुद से 3 साल छोटे राइटर हर्ष लिम्बाचिया से 2017 में शादी की थी। इनकी लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है। शादी से पहले भारती और हर्ष करीब 7 साल से एक-दूसरे को जानते थे। दोनों में पहले दोस्ती हुई और फिर ये जल्द ही प्यार में बदल गई।
हर्ष और भारती की पहली मुलाकात रियलिटी शो 'कॉमेडी सर्कस' के दौरान हुई थी। इस शो में भारती एक कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल हुई थीं, जबकि हर्ष स्क्रिप्ट राइटर थे। दोस्ती के करीब एक साल बाद हर्ष मन ही मन में भारती को पसंद करने लगे थे। एक दिन हर्ष ने भारती को प्रपोज कर दिया। हालांकि भारती समझ नहीं पाईं कि ये सच है या फिर मजाक।
दरअसल, भारती अपने वजन के बारे में भी शुरू से खुलकर बोलती हैं। उनके मुताबिक, मैं सोचती थी कि मोटी हूं, घर वाले कोई मोटा-सा लड़का ढूंढ़ कर शादी कर देंगे। पर हर्ष ने पहली बार जब “आइ लव यू’ लिखकर भेजा तो मैं समझ नहीं पाई कि यह स्क्रिप्ट का हिस्सा है या फिर हकीकत है।
भारती के मुताबिक, हर्ष जैसे पतले शख्स की तो तस्वीर भी कभी मेरे दिमाग में नहीं थी। लेकिन उसने मुझे प्यार करना सिखा दिया। वहीं दूसरी ओर हर्ष का कहना था- भारती मेरे लिए परफेक्ट है। मोटे और पतले से क्या होता है। भारती दिल की बहुत अच्छी है। मैं उसके नेचर और पर्सनैलिटी से प्यार करता हूं।
भारती जहां पंजाबी हैं वहीं उनके पति हर्ष लिम्बाचिया गुजरात से ताल्लुक रखते हैं। भारती के मुताबिक, गुजराती होने पर भी हर्ष बेहद खर्चीले हैं। जहां हम पंजाबी कंजूसी कर जाते हैं, वहां यह खुलकर पैसा खर्च करते हैं। मैं एक बार दो लाख रुपए का पर्स बिना खरीदे वापस आ गई। अगले दिन हर्ष वही पर्स खरीद लाए।
भारती कहती हैं कि मैं लकी हूं मुझे हर्ष मिले। इनकी सोच बहुत अच्छी है। शो अच्छा जाए इसलिए यह सेट पर मुझसे फ्लर्ट करवाते हैं। बैकस्टेज से मेरे कान में लगे हैडफोन में कहते हैं इसकी गोद में बैठ जाओ। उसकी चुम्मी ले लो। अब सोचो पति ही दूसरों को चुम्मी देने के लिए कहे तो क्या करूं।
भारती ने बताया था कि वह और हर्ष सेट पर खूब मस्ती करते हैं। यही मस्ती उनकी रियल लाइफ का अहम हिस्सा है। अब हम एक साथ मय्यत पर जाने से भी घबराते हैं। एक बार किसी के यहां गमी पर गई थी। इसी दौरान एक बुढ़िया अजीब से ढंग से रोने लगी। मेरी आंख में आंसू थे लेकिन चेहरे पर हंसी। मुझे देखकर हर्ष भी हंसने लगे। अब हम जब भी ऐसी जगह जाते हैं तो दूर-दूर ही बैठते हैं।
भारती ने बताया कि मुझे खाना पकाने का बहुत शौक है। हर्ष को मेरे हाथ के बने गोभी के परांठे बेहद पसंद हैं। अगर हम दोनों किसी पार्टी में इकट्ठे जाते हैं। तो हर्ष वहीं कह देते हैं कि जाओ किचन में जाकर मेरे लिए परांठे बनाओ। सोचो मैं ईवनिंग गाउन पहनकर परांठे पका रही होती हूं।
भारती 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज'(2008) के अलावा वे 'कॉमेडी सर्कस के सुपरस्टार'(2010), 'कॉमेडी सर्कस के तानसेन'(2011) और 'कॉमेडी सर्कस के अजूबे'(2012) जैसे कॉमेडी रियलटी शो में भी नजर आ चुकी हैं।