- Home
- Entertianment
- TV
- राखी सावंत के पति रितेश को देख चुकी है ये कॉमेडियन, बिग बॉस के घर में किया कंफर्म
राखी सावंत के पति रितेश को देख चुकी है ये कॉमेडियन, बिग बॉस के घर में किया कंफर्म
- FB
- TW
- Linkdin
राखी सावंत के पति रितेश को लेकर सस्पेंस बना रहता है। कई मौकों पर इसका जिक्र बिग बॉस के घर के अंदर देखने को मिला मगर राखी इन सवालों को अधिकतर बार दरकिनार करती ही नजर आईं।
मगर हाल ही में बिग बॉस 14 के फिनाले से पहले बिग बॉस के घर के अंदर भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने दस्तक दी। इस दौरान वो टॉप 5 कंटेस्टेंट के साथ फनी गेम खेलते और गपशप करते नजर आए। इसी दौरान भारती सिंह ने राखी के हसबेंड रितेश का जिक्र किया।
बातचीत के दौरान भारती सिंह ने कहा कि उन्होंने वीडियो कॉल पर राखी सावंत के पति रितेश को देखा है। राखी भी इस बात पर सहमति जाहिर करती नजर आईं। मगर चाहे जो भी हो अभी भी राखी के पति को लेकर सस्पेंस बरकरार ही है और राखी के फैंस उत्साहित हैं कि वो कब उनके पति रितेश का दीदार करेंगे।
बता दें कि बीते दिन बिग बॉस के घर में भारती और हर्ष के अलावा एक्टर राजकुमार राव ने शिरकत की। इस खास मौके पर वो घरवालों की हौसलाअफ्जाई करते नजर आए साथ ही उन्होंने घरवालों के साथ एक गेम भी खेला।
वो अपनी फिल्म 'रुही अफ्जा' के प्रमोशन के सिलसिले में आए थे। इस मूवी में वो जाह्नवी कपूर के अपोजिट नजर आएंगे।