- Home
- Entertainment
- TV
- राखी सावंत के पति रितेश को देख चुकी है ये कॉमेडियन, बिग बॉस के घर में किया कंफर्म
राखी सावंत के पति रितेश को देख चुकी है ये कॉमेडियन, बिग बॉस के घर में किया कंफर्म
मुंबई. बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत इन दिनों बिग बॉस के सीजन 14 में फैंस को एंटरटेन कर रही हैं। वो अब शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट के तौर पर अपनी जगह बना पाने में कामयाब रही हैं। बिग बॉस के घर के अंदर आने के बाद राखी सावंत ने खूब सुर्खियां बटोरी और लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। घर में प्रतिद्वंदियों द्वारा राखी को प्रताड़ित भी किया गया और बार-बार उनके हसबैंड रितेश का नाम लेकर उन्हें टॉर्चर किया गया। यहां तक कि शो के अंदर अली गोनी को राखी के पति रितेश के अस्तित्व पर सवाल उठाते भी पाया गया। अब ऐसे में हाल ही में बिग बॉस के घर पर पहुंची भारती सिंह ने इस बात का दावा कर दिया है कि उन्होंने राखी सावंत के पति को देखा है।

राखी सावंत के पति रितेश को लेकर सस्पेंस बना रहता है। कई मौकों पर इसका जिक्र बिग बॉस के घर के अंदर देखने को मिला मगर राखी इन सवालों को अधिकतर बार दरकिनार करती ही नजर आईं।
मगर हाल ही में बिग बॉस 14 के फिनाले से पहले बिग बॉस के घर के अंदर भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने दस्तक दी। इस दौरान वो टॉप 5 कंटेस्टेंट के साथ फनी गेम खेलते और गपशप करते नजर आए। इसी दौरान भारती सिंह ने राखी के हसबेंड रितेश का जिक्र किया।
बातचीत के दौरान भारती सिंह ने कहा कि उन्होंने वीडियो कॉल पर राखी सावंत के पति रितेश को देखा है। राखी भी इस बात पर सहमति जाहिर करती नजर आईं। मगर चाहे जो भी हो अभी भी राखी के पति को लेकर सस्पेंस बरकरार ही है और राखी के फैंस उत्साहित हैं कि वो कब उनके पति रितेश का दीदार करेंगे।
बता दें कि बीते दिन बिग बॉस के घर में भारती और हर्ष के अलावा एक्टर राजकुमार राव ने शिरकत की। इस खास मौके पर वो घरवालों की हौसलाअफ्जाई करते नजर आए साथ ही उन्होंने घरवालों के साथ एक गेम भी खेला।
वो अपनी फिल्म 'रुही अफ्जा' के प्रमोशन के सिलसिले में आए थे। इस मूवी में वो जाह्नवी कपूर के अपोजिट नजर आएंगे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।