- Home
- Entertainment
- TV
- BIGG BOSS 16 के घर में रहने इस एक्ट्रेस ने वसूली सबसे तगड़ी फीस, इन 2 को करना पड़ा इतने कम में संतोष
BIGG BOSS 16 के घर में रहने इस एक्ट्रेस ने वसूली सबसे तगड़ी फीस, इन 2 को करना पड़ा इतने कम में संतोष
एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) का सबसे विवादित शो बिग बॉस 16 (BIGG BOSS 16) शुरू हो चुका है। शो शुरू होते ही कंटेस्टेंट्स के बीच तू तू-मैं मैं भी शुरू हो गई है। बता दें कि शो को शुरू हुए अभी 4 दिन ही हुए है और प्रतिभागियों को घर के अंदर कई बदले नियमों के साथ खुद को एडजस्ट करना काफी मुश्किल हो रहा है। लेकिन बिग बॉस का ऑर्डर तो कोई नहीं टाल सकता। वैसे, इस बार भी शो में ज्यादातर टीवी स्टार्स ही नजर आ रहे है। वहीं, एक डायरेक्टर-प्रोड्यूसर तो एक पूर्व मिस इंडिया रनरअप भीशो का हिस्सा है। इसी बीच शो के कंटेस्टेस्ट्स की फीस से जुड़ी जानकारी सामने आई है। आपको जानकर हैरानी होगी कि सबसे ज्यादा फीस इस बार टीवी सीरियल इमली में लीड रोल प्ले करने वाली सुम्बुल तौकीर (Sumbul Touqeer) को मिली है। नीचे पढ़ें किस प्रतिभागी का सौदा कितने में पटा...
- FB
- TW
- Linkdin
)
सुम्बुल तौकीर को टीवी सीरियल इमली से खूब पॉपुलैरिटी मिली। अब उनके शो ने लीप ले लिया है इसलिए उन्होंने शो छोड़ दिया और बिग बॉस के घर में आ गई। उन्हें हर हफ्ते 12 लाख रुपए फीस दी जा ही है। उनसे ज्यादा फीस किसी को नहीं मिल रही है।
टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो उतरन में इच्छा का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हुई टीना दत्ता भी इस बार घर में ग्लैमर का तड़का लगाने आई है। हालांकि, फीस के मामले में वो इमली की एक्ट्रेस के पीछे ही रही। उन्हें घर में रहने के लिए 8-9 लाख रुपए हर हफ्ते मिल रहे है।
बिग बॉस 16 में शामिल हुए मान्या सिंह की जर्नी थोड़ी हचकर है। पूर्व मिस इंडिया रह चुकी मान्या एक ऑटो रिक्शा चालक की बेटी है और उसने अपने और अपने परिवार के लिए जो किया है वो काबिले तारीफ है। उन्हें कथित तौर पर प्रति हफ्ते लगभग 6-7 लाख का भुगतान किया जा रहा है।
मीटू केस में फंस चुके विवादित डायरेक्टर-प्रोड्यूसर साजिद खान भी शो बिग बॉस 16 का हिस्सा है। हालांकि, उन्हें शो में शामिल करने सोशल मीडिया पर बड़ा बवाल मचा हुआ है। बिग बॉस के फैन्स उन्हें घर के अंदर देखकर खुश नहीं है। बता दें कि साजिद को घर में रहने के लिए 4-5 लाख रुपए हर हफ्ते मिल रहे है।
टीवी सीरियल छोटी सरदारनी की एक्ट्रेस निमरत कौर आहलुवालिया अपने सिम्पल लुक के लिए फेमस है। बिग बॉस 16 के घर में शामिल होने के लिए उन्हें करीब 7-8 लाख रुपए हर हफ्ते दिए जा रहे है।
टीवी सीरियल उड़ारियां की लीड एक्ट्रेस प्रियंका चहर चौधरी भी अपने ऑनस्क्रीन लवर अंकित गुप्ता के साथ बिग बॉस के घर में नजर आ रही है। उन्हें सलमान खान के शो में रहने के लिए हर वीक 5 लाख रुपए मिल रहे है।
सौंदर्या शर्मा शो की सबसे हॉट कंटेस्टेंट में से एक हैं। वह अपनी वेब सीरीज के कारण जाना पहचाना चेहरा है। वेब सीरीज में काम करने के बाद वे बॉलीवुड में किस्मत आजमा रही हैं। फिलहाल ने बिग बॉस के घर में है और उन्हें सौंदर्या हर सप्ताह 3-4 लाख फीस दी जा रही है।
टीवी सीरियल उड़ारियां के लीड एक्टर रहे अंकित गुप्ता भी इस साल बिग बॉस के घर में आए है। उन्हें इस बिग बॉस के घर में रहने के लिए हर हफ्ते करीब 5-6 लाख रुपए दिए जा रहे है।
ये भी पढ़ें
7 वजह जिसके कारण BOX OFFICE पर सुपरफ्लॉप हो सकती है प्रभास-सैफ अली खान की 500 करोड़ की Adipurush
हिला कर रख दिया इस मूवी ने BOX OFFICE, 10 दिन में कमाए इतने बन जाए Vikram Vedha जैसी 4 फिल्में
500 करोड़ की इस मूवी ने BOX OFFICE पर मचाया जो बवाल, उसके आगे अक्षय-SRK-आमिर की फिल्में फुस्स
10 PHOTOS में देखें करीना कपूर की ननद का आलीशान घर, कोने-कोने से झलकता है नवाबी अंदाज
FLOP आमिर-अक्षय-रणबीर से इस मामले में पीछे ऋतिक-सैफ, जानें BOX OFFICE पर इन 10 फिल्मों का हाल