- Home
- Entertainment
- TV
- सलमान के विवादित शो में दबंगाई दिखाएंगी 'चंद्रमुखी चौटाला' तो ग्लैमर का तड़का लगाने इन्होंने कसी कमर
सलमान के विवादित शो में दबंगाई दिखाएंगी 'चंद्रमुखी चौटाला' तो ग्लैमर का तड़का लगाने इन्होंने कसी कमर
मुंबई. सलमान खान (salman khan) के सबसे विवादित शो बिग बॉस 14 (bigg boss 14) के प्रीमियर एपिसोड की शूटिंग शुरू हो चुकी है और सभी कंटेस्टेंट्स जमकर मेहनत करते हुए नजर आ रहे हैं। शो के सेट से कुछ फोटोज भी सामने आई है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दें कि प्रीमियर एपिसोड को खास बनाने के लिए मेकर्स करोड़ों रुपए खर्च करते हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। शो के मेकअप रूम से जैस्मिन भसीन, निक्की तंबोली, फैशन डिजाइनर केन फर्न और सलमान युसूफ की फोटोज सामने आई है।

वैसे आपको बता दें कि शो में टीवी की चंद्रमुखी चौटाला के नाम से फेमस कविता कौशिक भी नजर आने वाली है। रिपोर्ट्स के अनुसार कविता, सलमान खान के काफी करीब हैं। और यही वजह है कि कविता शो का हिस्सा बनने के लिए तैयार हो गई हैं।
सूत्रों की मानें तो कविता जल्द ही कॉन्ट्रैक्ट साइन करेंगी और मेडिकल टेस्ट के बाद एक होटल में क्वारंटाइन होंगी। इसके बाद वह बिग बॉस के घर में एंट्री लेंगी।
बात प्रीमियर एपिसोड की करें तो इसमें पिछले सीजन के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान भी नजर आएंगे। इतना ही नहीं सिद्धार्थ तो कुछ एपिसोड्स को सलमान खान के साथ को-होस्ट भी करेंगे।
3 अक्टूबर को शो का ग्रैंड प्रीमियर होने वाला है। इस दिन बिग बॉस के घर में सभी कंटेस्टेंट्स की एंट्री होगी। माना जा रहा है कि शो में राहुल वैद्य, निशांत मलकानी, स्नेहा उलाल, पवित्रा पुनिया और एजाज खान, कविता कौशिक की एंट्री हो सकती है।
कोरोना की वजह से इस बार कई नए नियम देखने को मिलेंगे। कंटेस्टेंट्स को इन नियमों का कड़ाई के साथ पालन करना होगा। इस बार घर में ना तो डबल बेड होगा और ना ही कोई फिजिकल टास्क मिलेगा।
कोरोना को देखते हुए हर हफ्ते कंटेस्टेंट्स का कोविड 19 टेस्ट होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो शो में हिस्सा लेने वाले सभी कंटेस्टेंट्स अभी क्वारंटीन में हैं। साथ ही उनका कोरोना टेस्ट भी किया जाएगा।
शो में शामिल होने वाले को शॉपिंग मॉल, रेस्टोरेंट, एक छोटा थिएटर जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। यह सुविधाएं पिछले हर सीजन से एकदम अलग हैं। मेकर्स का मानना है कि इस पूरे लॉकडाउन में लोगों ने शॉपिंग करने, बाहर खाना खाने और सिनेमाघरों में फिल्में देखने का आनंद नहीं लिया है। इस वजह से कंटेस्टेंट के लिए ये सारी सुविधाएं बिग बॉस के घर में ही होंगी।
सलमान बिग बॉस के नए सीजन के लिए कुल 450 करोड़ रुपए फीस के तौर पर वसूलने वाले है। इस हिसाब से मेकर्स एक एपिसोड के लिए सलमान को 20 करोड़ रुपए देंगे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।