- Home
- Entertianment
- TV
- मंदाना करीमी ने प्रोड्यूसर पर लगाए शोषण के आरोप, बोलीं- मैं चेंज कर रही थी और वो वैनिटी में घुस आया
मंदाना करीमी ने प्रोड्यूसर पर लगाए शोषण के आरोप, बोलीं- मैं चेंज कर रही थी और वो वैनिटी में घुस आया
- FB
- TW
- Linkdin
एक इंटरव्यू के दौरान मंदाना ने कहा- दिवाली से एक दिन पहले हुई इस घटना से मैं सदमे में हूं। कोका कोला फिल्म पर हम करीब एक साल से काम कर रहे हैं और यह एक ऐसा काम था, जहां आपको पता है कि टीम प्रोफेशनल नहीं है फिर भी आप काम कर रहे हैं।
मंदाना के मुताबिक, शुरुआत से ही मुझे इस क्रू के साथ काम करने में दिक्कतें थी। प्रोड्यूसर महेंद्र धारीवाल पुराने ख्यालों वाले इंसान हैं जो कि सेट को पुरुष केंद्रित और अहंकार ग्रस्त जगह बना देते थे।
मंदाना करीमी के मुताबिक, शूटिंग का आखिरी दिन था और मैं अपना काम निपटाकर निकलना चाह रही थी, क्योंकि मुझे किसी से मिलना था। शूट खत्म होने से पहले प्रोड्यूसर ने मुझसे एक घंटा और रुकने के लिए कहा। शूट खत्म होते ही मैं चेंज करने अपनी वैनिटी वैन में चली गई और स्पॉटबॉय को कहा कि किसी को अंदर मत आने देना।
इसके बाद मैं जब मैं कपड़े चेंज कर रही थी, तभी धारीवाल अंदर आ गए। मैंने उनसे बाहर जाने की रिक्वेस्ट की। लेकिन वो नहीं गए और मुझ पर चिल्लाने लगे। उन्होंने कहा- तुम नहीं जा सकती हो। मैंने तुम्हें एक घंटा एक्स्ट्रा काम करने के लिए कहा है और तुम्हें सुनना पड़ेगा क्योंकि मैं प्रोड्यूसर हूं और मैंने इसके लिए तुम्हें पैसे दिए हैं।
मंदाना के मुताबिक, इसके बाद प्रोड्यूसर ने वहां अपने बेटे के साथ मिलकर तमाशा खड़ा कर दिया। वो तो अच्छा था कि वहां स्टाइलिस्ट (हितेंद्र) मौजूद थे और उन्होंने बात बिगड़ने से पहले धारीवाल को वहां से बाहर निकाला।
वहीं, मंदाना के आरोपों पर सफाई देते हुए प्रोड्यूसर महेंद्र धारीवाल ने कहा- हमने मंदाना को 7 लाख रुपए में साइन किया था। लेकिन जब शूटिंग शुरू हो गई और लगातार चलती रही तो मंदाना नौटंकी दिखाने लगी। जैसे कि जब हम दिल्ली में शूटिंग कर रहे थे और उसे एक दिन के लिए वापस आना था। तब उसने दो लाख रुपए की डिमांड कर दी।
शूटिंग के आखिरी दिन की घटना के बारे में बताते हुए धारीवाल ने कहा कि उसकी शिफ्ट सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक की थी। लेकिन वो 8 बजे ही जाना चाहती थी। इसके बाद मैं उसे यह यह समझाने कि शूटिंग को और लेट नहीं कर सकते, उसके पीछे-पीछे वैनिटी में गया तो वह समझने को तैयार नहीं थी और पैकअप करने लगी।
धारीवाल के मुताबिक, उसके इस रवैये से मैं नाराज हो गया और चिल्ला पड़ा। इस पर मंदाना ने मेरा वीडियो बनाना शुरू कर दिया। उसके वैनिटी वैन में जाने के 10-15 सेकंड बाद ही मैं अंदर गया था और दाखिल होने से पहले दरवाजा भी खटखटाया था। उसने मुझे अंदर आने को कहा था। मैंने उससे एडिशनल 15 मिनट देने को कहा लेकिन वो नहीं मानी।