- Home
- Entertainment
- TV
- बिग बॉस विजेता दिव्या अग्रवाल ने कर ली सगाई, कुछ महीने पहले ही हुआ था बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप
बिग बॉस विजेता दिव्या अग्रवाल ने कर ली सगाई, कुछ महीने पहले ही हुआ था बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप
एंटरटेनमेंट डेस्क. कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss) के OTT वर्जन की विजेता दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने अपूर्व पिलगांवकर से सगाई कर ली है। बॉयफ्रेंड वरुण सूद से ब्रेकअप के कुछ महीने बाद ही उनकी सगाई की खबर ने सबको हैरान कर दिया है। खुद दिव्या ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी सगाई की खबर फैन्स के साथ साझा की है। उन्होंने इंगेजमेंट सेरेमनी की कुछ तस्वीरें भी इसके साथ शेयर की है। तस्वीरों में दिव्या और अपूर्व दोनों को काफी खुश देखा जा सकता है। वे अपनी सगाई की अंगूठी भी इन तस्वीरों में फ्लॉन्ट कर रहे हैं। नीचे की स्लाइड्स में देख सकते हैं दिव्या और अपूर्व की सगाई की तस्वीरें...

तस्वीरों के कैप्शन में दिव्या ने लिखा है, "क्या कभी मुस्कराना बंद कर पाऊंगी? शायद नहीं। जिंदगी में और ज्यादा चमक आ गई है और अपनी इस जर्नी को शेयर करने के लिए मुझे सही इंसान मिल गया है। उनका हमेशा का वादा है। इस महत्वपूर्ण दिन से मैं कभी अकेली नहीं चलूंगी।"
दिव्या ने जैसे ही सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की तस्वीरें साझा की, वैसे ही उनके चाहने वालों की ओर से बधाई का तांता लग गया। मसलन, एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, "OMG! आप दोनों हमेशा खुश रहें।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "आप दोनों की शादी का इंतजार नहीं कर सकते।" एक यूजर ने लिखा है, "आप दोनों के लिए बेहद खुश हूं...आ जाओ दुबई, दोबारा पार्टी करते हैं।"
वहीं कुछ यूजर्स ने दिव्या को ट्रोल करने की कोशिश भी की है। मसलन, एक यूजर का कमेंट है, "तुम कभी अकेली नहीं चलीं। तुम बस अपने साथ चल रहे इंसान को बदल रही थीं।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "सब पैसे की माया है।" एक यूजर ने लिखा है, "ये दिव्या लेडी रणबीर कपूर है।" एक यूजर ने लिखा है, "दीदी एक से दूसरे पर पहुंच गईं और बहुत ही जल्दी उनका भी काटने वाली हैं।"
अपूर्व पिलगांवकर से पहले दिव्या वरुण सूद को डेट कर रही थीं। दोनों का रिश्ता 2018 में टीवी रियलिटी शो 'ऐस ऑफ़ स्पेस' के सेट पर शुरू हुआ था। हालांकि, दोनों की दोस्ती इस शो में हिस्सा लेने से पहले से थी। लेकिन वरुण ने दिव्या के प्रति प्यार का कन्फेशन इसी शो पर आकर किया था।
दोनों ने लगभग 4 साल तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर इसी साल मार्च में उनका ब्रेकअप हो गया। इसके 7 महीने बाद ही अपने 30वें बर्थडे (4 दिसंबर) को दिव्या ने अपूर्व पिलगांवकर से सगाई कर सबको चौंका दिया।
और पढ़ें...
1000 रुपए महीना थी आमिर खान की पहली सैलरी, अब एक दिन में ही कर लेते हैं इससे 3347 गुना कमाई
सम्राट पृथ्वीराज के बाद अब छत्रपति शिवाजी बने अक्षय कुमार, फर्स्ट लुक देख लोग बोले- माफ़ कीजिए
नेहा कक्कड़ का डांस VIDEO देख लोगों ने उड़ाया मजाक, एक ने कहा- अरे छोटे हाथी, आपके बस का नहीं है
टीवी शो 'इमली' की एक्ट्रेस का भयानक एक्सीडेंट, हाईवे पर कार को घसीटता ले गया ट्रक
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।