परफॉर्म करते स्टेज पर कॉमेडियन की मौत, लोग परफॉर्मेंस समझ बजाते रहे तालियां
भारतीय मूल के कॉमेडियन मंजूनाथ नायडू की दुबई में परफॉर्मेंस के दौरान मौत
| Updated : Jul 22 2019, 12:51 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
13
)
दुबई। भारतीय मूल के स्टैंडअप कॉमेडियन मंजूनाथ नायडू की स्टेज पर परफॉर्म के दौरान मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक मंजूनाथ दुबई में ऑडियंस से खचाखच भरे हॉल में परफार्म कर रहे थे कि तभी उन्हें अचानक घबराहट हुई और वो स्टेज पर ही गिर पड़े।
23
खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक 36 साल के मंजूनाथ बीते शुक्रवार दुबई के होटल अल बरशा में परफॉर्म करने पहुंचे थे। शो खत्म होने ही वाला था कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया और हाई लेवल एंग्जाइटी के कारण वो जमीन पर गिर गए। मंजूनाथ के शो के बीच गिरने के दौरान ऑडियंस को लगा कि वो अब भी परफॉर्म ही कर रहे हैं लेकिन जब कुछ देर तक मंजूनाथ की बॉडी में कोई मूवमेंट नहीं हुई तो पता चला कि वो अब इस दुनिया में नहीं रहे। मंजूनाथ के इस तरह अचानक चले जाने से उनके करीबी और फैन्स गहरे सदमे में हैं।
33
कहानियां सुनाते हुए अचानक गिर पड़े मंजूनाथ... मंजूनाथ के करीबी मिरादाद ने खलीज टाइम्स को बताया कि शो के आखिरी मोमेंट में मंजूनाथ कहानियां सुना रहे थे, जो उनके पिता और परिवार से जुड़ी थीं। हर कोई बहुत खुश था। थोड़ी ही देर के बाद वो स्टेज पर गिर गए। हर कोई स्टेज की तरफ दौड़ा। उसने हमारे हाथों में आखिरी सांस ली। मेडिकल ट्रीटमेंट 20 मिनट के अंदर मिल गया था पर हम उन्हें बचा नहीं सके।